विकासनगर में गदेरा उफनाया पर एक शव किया बरामद

 देहरादून – राज्य भर में विगत दो दिनों में बारिश ने अपना भीषण रूप दिखाया है, जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, अनेको घटनाये देखने मे आ रही है जिसमें एस डी आर एफ टीम जी जान से बचाव एवं राहत कार्यो में जुटी हुई है, ऐसी एक घटना आज शुक्रवार जिसमे आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा सहसपुर जाखन में कुछ मकानों में पानी भरने की सूचना  एस डी आर एफ  को दी गयी।


जिस पर पोस्ट ऋषिकेश से डीप डाइविंग टीम हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर अपनी  रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिसके पश्चात एस एच ओ विकासनगर द्वारा अवगत कराया गया कि तोली, भूड़ विकासनगर में गदेरे में पानी बढ़ने से एक व्यक्ति मलवे में दब गया हैै। जबकि उस क्षेत्र में 3-4 परिवार रहते है। जिन्हें भी खतरा बना हुआ है। जिस पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम तत्काल मोके पर पहुँची तथा रेस्क्यू टीम द्वारा मलवे में सर्चिंग करते हुए एक व्यक्ति दर्शन सिंह s/o स्वर्गीय  मोहर सिंह उम्र 60 वर्ष पता -ग्राम तोली भूड़ थाना विकासनगर का शव बरामद किया।साथ ही एस डी आर एफ  जवानों द्वारा अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए, विषम परिस्थितियों के वाबजूद उफनते गदेरे में वैकल्पिक साधनों की सहायता से करीब 20 से 30 ग्रामीणों को सुरक्षित गदेरा पार कराया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार