अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लिप्त दो महिलाओं सहित दो पुरुष गिरफ्तार
देहरादून –देवेंद्र सिंह चौहान थाना वसंत विहार ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध देह व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुुए। मुखबिर के द्वारा जानकारी मिली की थाना वसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा एंक्लेव जीएमएस रोड में अवैध देह व्यापार का धंधा किया जा रहा हैै। जिसकी बुकिंग व्हाट्सएप के माध्यम से की जाती है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर एक टीम गठित कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को अवगत कराया गया तत्पश्चात थाना वसंत विहार की पुलिस टीम एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून की टीम के साथ 6 नर्मदा एनक्लेव जीएमएस रोड स्थित मकान पर दबिश दी गई।
जहां पर संदीप शर्मा एवं उसकी पत्नी बाहर के कमरे में से तथा अंदर के कमरे में एक महिला व एक पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पूछताछ करने पर संदीप शर्मा द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह मकान पांच -छ: महीने पहले किराए पर लिया और उसकी पत्नी के दिल्ली गाजियाबाद आदि स्थानों पर कुछ महिलाओं से संपर्क हैै।जो देह व्यापार के धंधे में संलिप्त है वाह उनसे फोन पर संपर्क कर देहरादून स्थित किराए के कमरे में बुलाती है और संदीप शर्मा ग्राहकों से संपर्क कर उनको घर तक लाता है दिल्ली गाजियाबाद से आने वाली लड़कियों को ग्राहकों से मिलने वाले पैसे का 50% दिया जाता है। साथ ही बताया कि हम लोग इसी से अपना जीवन यापन करते हैं एवं पैसों का लेनदेन फोन पर के माध्यम से किया जाता है। 16 अगस्त को दिल्ली से एक लड़की वजीफा खातून को बुलाया था। जिसकी सूचना इनके पुराने ग्राहक रविकांत पाल निवासी देहरादून को मिली तो वह संदीप शर्मा के बताए अनुसार नर्मदा एंक्लेव में पहुंचा था। जिसको महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पकड़े गए व्यक्तियों से उनके द्वारा ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किए जा रहे मोबाइल फोन एवं अवैध सामग्री बरामदगी की गई इन महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा देवभूमि की छवि को धूमिल करने के लिए गैर प्रांत से आकर अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा है।जिनके धारा 3/ 4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 में गिरफ्तार किया गया।नाम पता अभियुक्त संदीप शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी 6 नर्मदा एनक्लेव, जीएमएस रोड, थाना वसंत विहार देहरादूून, अंबाला हरियाणा, रिया शर्मा पत्नी संदीप शर्मा उम्र 35 वर्ष, रवि कांत पाल पुत्र बसंत पाल निवासी 158 चांचक बंजारावाला थाना पटेल नगर देहरादून, वजीफा खातून पुत्री मोहम्मद इलियास निवासी ब-38 गणेश नगर पटपड़गंज थाना पांडव नगर दिल्ली 92 मूलनिवासी 12 बिशनपुर बनमनखी जिला पूर्णिया बिहार, इनसेे हुआ माल बरामद का विवरण तीन मोबाइल फोन, अवैध सामग्री्,3500/-नगद धनराशि, फोन पे स्क्रीनशॉट 5500/-रुपए का लेनदेन मिला।
Comments
Post a Comment