कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर कार्यवाही का आश्वासन

देहरादून –उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, और भाजपा सरकार का यह अंतिम सत्र भी है। इसके बाद प्रदेश सीधे चुनाव  की दहलीज पर होगा।आज मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा पहुंचे। विधानसभा परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरने पर  बैठे धारचूला विधायक  हरीश धामी और केदारनाथ विधायक  मनोज रावत से मुलाकात की और उन्हें अपने कक्ष में आमंत्रित किया। 


विधायक हरीश धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र धारचूला में मोबाईल कनेक्टीवीटी की समस्या की बात कहते हुए मोबाइल टावर लगाए जाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सङकों के संबंध में भी अपनी बात कही। विधायक केदारनाथ  मनोज रावत ने कहा कि कोविड संक्रमण मे कमी को देखते हुए चारधाम यात्रा को पुनः शुरू किया जाए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।


कि धारचूला क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टीवीटी के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके लिए केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के संबंध में राज्य सरकार ने न्यायालय में अपना पक्ष रखा है। बैठक में मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव   आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव  आर के सुधांशु उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार