आल्टो कार खाई में गिरी दो घायल
पौड़ी – एस डी आर एफ की पोस्ट श्रीनगर में प्रभारी मुख्य आरक्षी भगत कंडारी को थाना श्रीनगर से सूचना प्राप्त हुई कि खिरसू रोड पर बलोड़ी ग्राम मे एक गाडी गिरने कि सूचना है।सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरण तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक आल्टो 800 कार गहरी खाई में गिरी हुई थी व कार में सवार मदद के लिए आवाज़ दे रहे थे। एस डी आर एफ द्वारा बिना समय गवाए तुरंत 150 मी गहरी खाई में उतर दो लोगों को घायल अवस्था में रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से निकाल कर उपचार हेतु 108 से अस्पताल भेजा गया। कार सवार किसी आवश्यक कार्य से कीर्तिनगर से ख़िरसु जा रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। कार सवार व्यक्तियों का विवरण निम्न है- विमला उम्र 21पुत्री रामसिंह निवासी कीर्ति नगर, अक्षत काला उम्र 24 पुत्र जी आर काला निवासी कीर्तिनगर,रेस्क्यू टीम में निम्न कर्मी शामिल रहे- भगत सिंह, देवेंद्र कुमार, उपेन्द्र इष्टवाल, विवेकानंद रणाकोटि, रंजीत सिंह, किशन सिंह, नरेंद्र लाल, राहुल डोबरियाल और प्रवीन सिंह शामिल थे ।
Comments
Post a Comment