रैंणी गांव के पास हुआ भूस्खलन- 250 लोगों को रेस्क्यू किया
चमोली – स्थानीय पुलिस ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि रैंणी गांव से आगे तमस में भूस्खलन होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिस कारण कुछ स्थानीय एवं आर्मी के लोग वही फंस गए है।
. ये सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम हेड कॉन्स्टेबल मंगल सिंह अपनी रेस्क्यू टीम और उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मार्ग अवरुद्ध होने कि दशा में वैकल्पिक रास्तो की खोज करते हुए एस डी आर एफ और एन डी आर एफ की रेस्क्यू टीमो द्वारा रोप की सहायता से अत्यधिक विषम परिस्थितियों में 250 से अधिक स्थानीय निवासी, आर्मी व पोर्टर को सुरक्षित आर-पार कराया गया।
Comments
Post a Comment