सेंट जोसेफ स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या
देहरादून –पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि नया गांव अनार वाला थाना कैंट देहरादून में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है। इस सूचना पर चौकी सर्किट हाऊस प्रभारी SI पंकज महिपाल चीता कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक का शव पेड़ से लटका हुआ था।
शव को पेड़ से नीचे उतार कर परिजनों के समक्ष पंचायतनामें की कार्यवाही की गई है । मृतक का नाम जसवंत सिंह पुत्र कलम बहादुर निवासी वार्ड नंबर 2 नया गांव अनार वाला थाना कैंट देहरादून उम्र 41 वर्ष है। मृतक जसवंत सिंह सेंट जोसेफ स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और विगत 3 दिनों से अपनी नौकरी पर नहीं गया और अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment