मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी पर एस डी आर एफ अलर्ट

 देहरादून –मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा/तीव्र बौछार/गर्जना/आकाशीय बिजली की चेतावनी दी गयी है। जिसके दृष्टिगत एस डी आर एफ सेनानायक  नवनीत सिंह के आदेशानुसार राज्य में व्यवस्थापित  एस डी आर एफ की सभी टीमों को अलर्ट अवस्था मे रखा गया है।


मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि घटनाये होती रहती हैं जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है। किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान माल की हानि के न्यूनीकरण एवं तत्काल प्रतिवादन को एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम पूर्व से ही संवेदनशील स्थानों पर स्थापित है। मानसून काल मे आपदाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। जिसमें एस डी आर एफ की टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के अलर्ट रहती है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद तत्काल ही एस डी आर एफ सेनानायक  के आदेशानुसार राज्य भर में रेस्क्यू टीमों को किसी भी आपात स्तिथि में तत्काल प्रतिवादन हेतु अलर्ट कर दिया गया है साथ ही एस डी आर एफ  कंट्रोल रूम को भी निर्देशित किया है कि सूचनाओं के आदान प्रदान तत्काल किया जाए जिससे किसी भी घटनास्थल पर समय से पहुँच कर रेस्क्यू कार्य सुचारू किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार