थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने शिव और विष्णु की कि आराधना

चमोली– थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत अपनी पत्नी सहित पहले केदारनाथ में  शिव शंकर की आराधना की उसके बाद बदरीनाथ धाम पहुंचे  वहां पर विष्णु की आराधना की । थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत प्रात: 9 बजे श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।मंदिर समिति मुख्यकार्याधिकारी एवं धर्माधिकारी सहित सेना एवं पुलिस -प्रशासन ने थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत का स्वागत किया‌।बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि थल सेनाध्यक्ष ने 15 मिनट तक  मंदिर में पूजा अर्चना की  उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी पूजा में शामिल थी।उन्होंने वैदिक राष्ट्रीय वंदना की।जगत कल्याण  एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की कामना की।
मंदिर में दर्शन के पश्चात थल सेना प्रमुख  रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से मिले। इस अवसर पर रावल ने उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।थल सेना प्रमुख के श्री बदरीनाथ पहुंचने पर  सेना एवं पुलिस प्रशासन ने उनकी आगवानी की। मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर समिति की सदस्य चंद्रकला ध्यानी भी मौजूद रही।समिति के गुजराती गेस्ट हाउस में कुछ समय रुकने के बाद  थलसेनाध्यक्ष  मंदिर में  दर्शन हेतु पहुंचे।  उल्लेखनीय है कि कल  थल सेना प्रमुख  ने श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किये।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार