बैंक का कर्ज चुकाने के लिए, बैंक से चोरी की योजना बनायी
कोटद्वार – जिला सहकारी बैंक लि0 गढवाल कोटद्वार मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैक के पीछे से विन्डो ए सी तोड़कर बैंक के अन्दर प्रवेश कर स्ट्राग रुम की दीवार को तोड़ने का प्रयास कर बैंक मे रखी सुरक्षा गार्ड व बैक की 02 सिगंल बैरल बन्दूको को चोरी किया। जिस पर 16 सितम्बर 19 को थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0 243/19 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।पुलिस को घटनास्थल पर 02 कटर मशीन , 01 हिल्टन (ड्रिल मशीन), 01 टार्च, 01 पेचकस, 01 प्लास, 03 सरिया टुकडे, 02 गोलाकार छोटी ब्लेड, 03 गुच्छे तार, 01 DVR मय हार्ड डिस्क (बैक मे लगे सीसीटीवी की ) के बरामद हुये थे। पुलिस टीम सरहदी जनपदों देहरादून,
हरिद्वार, बिजनौर, आदि स्थानों पर भी गयी परन्तु कोई सफलता हाथ नही लगी । इस बीच सीसीटीवी कैमरे की जांच करने वाली टीमों ने काफी मेहनत से घटना में शामिल अपराधी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के माडल ज्ञात कर लिया गया। यह भी सम्भव था कि घटना में प्रयुक्त गाडी चोरी या लूट की हो सकती है ।पुलिस टीम ने काफी प्रयास के बाद यह पता लगाया कि उस माडल की एक संदिग्ध मोटरसााइकिल थाना मण्डावली जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश क्षेत्र मे देखी गयी हैं । इस बीच अभियुक्त के कुछ और फोटोग्राफ व वीडियो फुटेज प्राप्त हुये। पुलिस टीम उस वीडियो व फोटोग्राफ्स को सीमावर्ती जनपदो और प्रान्तो के प्रत्येक पुलिस थाने, एसओजी टीम तथा मुखविरों को दिखाया तथा वितरित किया साथ ही निवेदन किया कि इस हुलिये से मिलते- जुलते व्यक्ति की सूचना तत्काल कोटद्वार पुलिस को दें।गठित पुलिस टीमों द्वारा सीमावर्ती जनपदो और प्रान्तो में मैनुअल क्रिमिनल इन्टेलिजेन्स विकसित करके सम्भावित क्षेत्रों में मुखविर की सहायता व लोगों से पूछताछ करते हुये अपराधियों की जानकारी प्राप्त की गयी । जगह-जगह किराये में रहने वाले व्यक्तियो का सत्यापन व पूछताछ की गयी ।इसी क्रम में 24-सितम्बर 19 को प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुुई। जिसके आधार पर टीम ने जाफरा चौकी से नजीबाबाद की ओर पुलिया पर पहुंचकर और मुखबिर के बताये अनुसार कोटद्वार से नजीबाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों को चैक करने पर समय 21.35 बजे पर TVS स्टार स्पोर्टस मोटरसााइकिल न0 UP20AH 3106 पर सवार अभियुक्त विकुल राठी पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र- 31 वर्ष नि0 ग्राम सफियाबाद पो0ओ0 मण्डावली थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से मोटरसााइकिल के वायी तरफ सुतली से बधी प्लास्टिक के कटटे मे लिपटी बैैंक से चोरी गयी एक बन्दूक मिली मौके पर आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को थाने पर लाकर विस्तृत पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने ऊपर बैंक कर्ज को उतारने के लालच में बैंक से चोरी करने की यह योजना बनायी थी जिस पर मेरे द्वारा 15/16 /09/19 की रात्रि को जिला सहकारी बैंक शाखा कोटद्वार से स्ट्रांग रुम तोडने के प्रयास में असफल रहने पर बैंक में रखी 02 बन्दूके चोरी करने और दूसरी बन्दूक को तीन हिस्सों में काटकर अपने घर पर छिपाकर रखने की बात बतायी जिस पर अभियुक्त को साथ लेकर पुलिस बल के साथ अभियुक्त के घर के घेर से बरामद की गई ।
हरिद्वार, बिजनौर, आदि स्थानों पर भी गयी परन्तु कोई सफलता हाथ नही लगी । इस बीच सीसीटीवी कैमरे की जांच करने वाली टीमों ने काफी मेहनत से घटना में शामिल अपराधी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के माडल ज्ञात कर लिया गया। यह भी सम्भव था कि घटना में प्रयुक्त गाडी चोरी या लूट की हो सकती है ।पुलिस टीम ने काफी प्रयास के बाद यह पता लगाया कि उस माडल की एक संदिग्ध मोटरसााइकिल थाना मण्डावली जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश क्षेत्र मे देखी गयी हैं । इस बीच अभियुक्त के कुछ और फोटोग्राफ व वीडियो फुटेज प्राप्त हुये। पुलिस टीम उस वीडियो व फोटोग्राफ्स को सीमावर्ती जनपदो और प्रान्तो के प्रत्येक पुलिस थाने, एसओजी टीम तथा मुखविरों को दिखाया तथा वितरित किया साथ ही निवेदन किया कि इस हुलिये से मिलते- जुलते व्यक्ति की सूचना तत्काल कोटद्वार पुलिस को दें।गठित पुलिस टीमों द्वारा सीमावर्ती जनपदो और प्रान्तो में मैनुअल क्रिमिनल इन्टेलिजेन्स विकसित करके सम्भावित क्षेत्रों में मुखविर की सहायता व लोगों से पूछताछ करते हुये अपराधियों की जानकारी प्राप्त की गयी । जगह-जगह किराये में रहने वाले व्यक्तियो का सत्यापन व पूछताछ की गयी ।इसी क्रम में 24-सितम्बर 19 को प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुुई। जिसके आधार पर टीम ने जाफरा चौकी से नजीबाबाद की ओर पुलिया पर पहुंचकर और मुखबिर के बताये अनुसार कोटद्वार से नजीबाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों को चैक करने पर समय 21.35 बजे पर TVS स्टार स्पोर्टस मोटरसााइकिल न0 UP20AH 3106 पर सवार अभियुक्त विकुल राठी पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र- 31 वर्ष नि0 ग्राम सफियाबाद पो0ओ0 मण्डावली थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से मोटरसााइकिल के वायी तरफ सुतली से बधी प्लास्टिक के कटटे मे लिपटी बैैंक से चोरी गयी एक बन्दूक मिली मौके पर आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को थाने पर लाकर विस्तृत पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने ऊपर बैंक कर्ज को उतारने के लालच में बैंक से चोरी करने की यह योजना बनायी थी जिस पर मेरे द्वारा 15/16 /09/19 की रात्रि को जिला सहकारी बैंक शाखा कोटद्वार से स्ट्रांग रुम तोडने के प्रयास में असफल रहने पर बैंक में रखी 02 बन्दूके चोरी करने और दूसरी बन्दूक को तीन हिस्सों में काटकर अपने घर पर छिपाकर रखने की बात बतायी जिस पर अभियुक्त को साथ लेकर पुलिस बल के साथ अभियुक्त के घर के घेर से बरामद की गई ।
Comments
Post a Comment