एसटीएफ ने तीन शातिरों को अवैध तमंचे के गिरफ्तार
देहरादून— संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ की टीम देहरादून क्षेत्र में सक्रिय थी। एसटीएफ टीम के द्वारा दून यूनिवर्सिटी क्षेत्र से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 3 अवैध तमंचे 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई पूछताछ करने पर अभियुक्त शाहिद द्वारा बताया गया कि लगभग एक साल पहले मैं देवबंद जेल से छूटा था। मेरा पुराना साथी इंतजार पहलवान आजकल हरिद्वार जेल में बंद हैैं। मैं फोन के माध्यम से इंतजार पहलवान के संपर्क में रहता हूं। पिछले माह इंतजार पहलवान ने मुझे जेल से फोन किया गया एवं बताया गया कि मेरे परिचित नवाब भाई हैं। जिसको देहरादून में किसी अमित शर्मा ने करोड़ों रुपए देने हैं।लेकिन वह ₹ देने में आनाकानी कर रहा हैं। मुझे इंतजार पहलवान ने कहा कि अमित शर्मा को फोन पर धमका देना और बता देना कि नवा भाई का पैसा नही लौटाया तो तेरा अंजाम बुरा होगा इंतजार पहलवान के कहने पर मैंने अपने मोबाइल फोन में एक डायलर एप डाउनलोड किया और सऊदी में अपने किसी
परिचित से एक रिचार्ज लिया डायलर एप से फोन का नंबर दिखाई नहीं देता है कि किस नंबर से फोन आ रहा हैं। केवल 12345 नंबर दिखाई देता है,मैंने यह काम इसलिए किया ताकि अमित शर्मा को यह पता ना चले कि फोन किस नंबर से आया है फिर मैंने 20 अगस्त को अमित शर्मा के नंबर पर फोन किया एवं अमित शर्मा को धमकाया कि नवाब भाई के पैसे लौटा देना नहीं तो अंजाम बुरा होगा उसके बाद भी मैंने अमित शर्मा को कई बार फोन किया लेकिन फिर अमित शर्मा ने मेरा फोन नहीं उठाया उसी दौरान मुझे पता चला कि इस मामले में अमित शर्मा ने एफ आई आर दर्ज करा दी हैं। मैंने अपने फोन से डायलर एप डिलीट कर दिया था इंतजार के कहने पर शिवम और विशु से आज मेरी मुलाकात हुई इंतजार पहलवान ने बताया था कि तुम तीनों लोग देहरादून पहुंचेे।
देहरादून में शाम के टाइम मैं तुम्हें फोन करूंगा हम दून यूनिवर्सिटी रोड पर इंतजार के फोन का इंतजार कर रहे थे एवं हमने इंतजार का फोन कई बार मिलाया लेकिन इंतजार से संपर्क नहीं हो पाया इसी बीच आप लोगों ने हमें पकड़ लिया हमें देहरादून में इंतजार को क्या काम करवाना था इस संबंध में इंतजार बताएगा लेकिन इंतजार ने हमें कहा था कि तीनों तमंचे लेकर जाना हैं। धमकी के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी से संपर्क किया गया तो जानकारी हुई कि उक्त प्रकरण के संबंध में अमित शर्मा न्यूज चैनल के सीईओ द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर नवाब ट्रेडर्स आदि के विरुद्ध धारा 506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिसमें अमित शर्मा द्वारा बताया गया कि 12345 नंबर से अमित शर्मा के नंबर पर 20 अगस्त से 24 अगस्त तक कॉल आई जिसके द्वारा अमित शर्मा को धमकी दी गई उक्त प्रकरण के संबंध में अभियुक्तों से थाने पर गहनता पूछताछ की जाएगी तीनों अभियुक्तों को अवैध असला रखने के जुर्म में 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है तीनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना नेहरू कॉलोनी पर दाखिल किया गया है।तीनों अभियुक्त के नाम पते-शाहिद पुत्र महमूद निवासी बडोली थाना नागल जनपद सहारनपुर,विशु गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता निवासी कंकर कूई माजरा थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर उत्तर प्रदेश,
शिवम पुत्र सतपाल निवासी ग्राम गिद्दाबाली डेरिया थाना खानपुर जनपद हरिद्वार का हैं।
परिचित से एक रिचार्ज लिया डायलर एप से फोन का नंबर दिखाई नहीं देता है कि किस नंबर से फोन आ रहा हैं। केवल 12345 नंबर दिखाई देता है,मैंने यह काम इसलिए किया ताकि अमित शर्मा को यह पता ना चले कि फोन किस नंबर से आया है फिर मैंने 20 अगस्त को अमित शर्मा के नंबर पर फोन किया एवं अमित शर्मा को धमकाया कि नवाब भाई के पैसे लौटा देना नहीं तो अंजाम बुरा होगा उसके बाद भी मैंने अमित शर्मा को कई बार फोन किया लेकिन फिर अमित शर्मा ने मेरा फोन नहीं उठाया उसी दौरान मुझे पता चला कि इस मामले में अमित शर्मा ने एफ आई आर दर्ज करा दी हैं। मैंने अपने फोन से डायलर एप डिलीट कर दिया था इंतजार के कहने पर शिवम और विशु से आज मेरी मुलाकात हुई इंतजार पहलवान ने बताया था कि तुम तीनों लोग देहरादून पहुंचेे।
देहरादून में शाम के टाइम मैं तुम्हें फोन करूंगा हम दून यूनिवर्सिटी रोड पर इंतजार के फोन का इंतजार कर रहे थे एवं हमने इंतजार का फोन कई बार मिलाया लेकिन इंतजार से संपर्क नहीं हो पाया इसी बीच आप लोगों ने हमें पकड़ लिया हमें देहरादून में इंतजार को क्या काम करवाना था इस संबंध में इंतजार बताएगा लेकिन इंतजार ने हमें कहा था कि तीनों तमंचे लेकर जाना हैं। धमकी के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी से संपर्क किया गया तो जानकारी हुई कि उक्त प्रकरण के संबंध में अमित शर्मा न्यूज चैनल के सीईओ द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर नवाब ट्रेडर्स आदि के विरुद्ध धारा 506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिसमें अमित शर्मा द्वारा बताया गया कि 12345 नंबर से अमित शर्मा के नंबर पर 20 अगस्त से 24 अगस्त तक कॉल आई जिसके द्वारा अमित शर्मा को धमकी दी गई उक्त प्रकरण के संबंध में अभियुक्तों से थाने पर गहनता पूछताछ की जाएगी तीनों अभियुक्तों को अवैध असला रखने के जुर्म में 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है तीनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना नेहरू कॉलोनी पर दाखिल किया गया है।तीनों अभियुक्त के नाम पते-शाहिद पुत्र महमूद निवासी बडोली थाना नागल जनपद सहारनपुर,विशु गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता निवासी कंकर कूई माजरा थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर उत्तर प्रदेश,
शिवम पुत्र सतपाल निवासी ग्राम गिद्दाबाली डेरिया थाना खानपुर जनपद हरिद्वार का हैं।
Comments
Post a Comment