पुलिस ने रेसक्यू कर बाढ़ में फंसे चार लोगों को बचाया

देहरादून –  शमशाद पुत्र गुलाम हसन निवासी सभावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने थाना सहसपुर आकर सूचना दी कि उसके परिवार के चार (04) सदस्य,  जिनमें एक (01) महिला व तीन (03) बच्चे  ग्राम ढाकी आसन नदी में  रात्रि से बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं।  पुलिस से मदद की आवश्यकता है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा डेल्टा कन्ट्रोल देहरादून के माध्यम से एस0डी0आर0एफ0 व फायर सर्विस को सूचित किया गया।  एस एस पी ने तत्काल थानाध्यक्ष सहसपुर को मय राहत बचाव उपकरणों और "RESPONSE TIME 10 मिनट "के अन्दर पहुँचने के निर्देश दिये गये, साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर
को भी बचाव राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचने के निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष सहसपुर  पुलिस टीम मौके पर पहुँचे। सरकारी वाहन से नदी तक जाने का रास्ता नहीं होने पर स्थानीय जनता के लोगों से सहायता मांगी गयी। ट्रैक्टर से नदी तक पहुँचने का रास्ता बनाया गया तथा नदी तक पहुँचकर नदी में बढ़े हुए जल स्तर के बीच में फंसे हुए व्यक्तियों के तत्काल राहत बचाव के लिए पुलिस टीम को नदी में रस्से की सहायता से उतारा गया।
विगत दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी का अत्यधिक जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी क्षेत्र में रह रहे वन गुर्जर परिवार के चार सदस्य में बानो बीबी पत्नी मौ0 अली, उम्र 35 वर्ष, निवासी वन गुर्जर मौहल्ला, सभावाला, थाना सहसपुर। आमिर खान पुत्र शमशाद, उम्र 16 वर्ष, कुमारी एमना पुत्री शमशाद, उम्र 14 वर्ष।आजाद पुत्र मौ0 अली, उम्र 16 वर्ष। जिनमें एक (01) महिला व तीन (03) बच्चे नदी के बढ़े जल स्तर के बीच में टापू पर फंसे हुए थे। राहत बचाव आपरेशन के दौरान पुलिस कर्म0 द्वारा आसन नदी में बढ़े जल स्तर में रस्से की मदद से अदम्य साहस का परिचय देते हुए उफानती हुई नदी में राहत बचाव उपकरणों की सहायता से अथक प्रयास कर वन गुर्जर परिवार के बच्चों को लगातार चार घण्टे तक बचाव राहत आपरेशन के फलस्वरूप सकुशल बचाया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु उचित पारितोषिक की घोषणा की है।  पुलिस टीम में शामिल सदस्य भूपेन्द्र सिह धौनी,  क्षेत्राधिकारी विकासनगर , पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष थाना सहसपुर,उ0नि0 पंकज कुमार ,HCP महेन्द्र सिंह नेगी, का0  सुधीर कुमार, का0 युवराज सिंह,का0 संजय कुमार,का0धर्मेन्द्र,का0 बृजपाल सिंह,का0दीपक कुमार,का0 जगजोत सिंह, का0  विनोद रतूड़ी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार