दिल्ली का शातिर टप्पेबाज मोतीचूर से गिरफ्तार

देहरादून– रायवाला थाने में शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम शेखपुर, पोस्ट भटवाड़ा, थाना कोतवाली घाटमपुर कानपुर उत्तर प्रदेश की तहरीर के आधार पर थाना रायवाला में मुकदमा अपराध संख्या- 72/19 धारा- 379 भादवी  का अभियोग पंजीकृत किया गया, और जिसकी विवेचना एसआई गीता चौधरी के सुपुर्द हुई। थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा एक टीम का गठन किया गया टीम में  उ0नि0  विनोद कुमार, उ0नि0  विक्रम सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल  प्रवीण सिंधु,कांस्टेबल  सचिन सैनी,कॉन्स्टेबल दिनेश मेहर, कॉन्स्टेबल नवनीत एस ओ जी,
जिनके द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह पर सीसीटीवी फुटेज देखे गए चोरी में गये शिकायतकर्ता के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई जो लोकेशन जनपद हरिद्वार में मिली,  मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की जिस व्यक्ति की आप तलाश कर रहे है।वह व्यक्ति हरिद्वार में कहीं घूम रहा हैं। आप मेरे साथ चलो तो मैं उसे पकड़वा दूंगा।इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो एक व्यक्ति जिसका नाम तिर्मल स्वामी पुत्र स्व0  पीरमल स्वामी किराएदार पूर्ण चंद निवासी हाउस नंबर 241 मदनगिरी अंबेडकर नगर, थाना पांच नंबर दक्षिणपुरी, दिल्ली, उम्र 48 वर्ष को रुपए नगद 1,48,500/-  तथा एक मोबाइल के साथ में गिरफ्तार किया गया।  थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के अनावरण के लिए शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा मौके पर उपरोक्त चोरी हुए मोबाइल फोन तथा समान की शिनाख्त की गई।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार