कांग्रेसियों का कांग्रेस भवन में स्व राजीव गांधी की मूर्ति के समक्ष धरना

देहरादून– कांग्रेस महासचिव  एवं  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय  एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश उनसे मिलने  नैनीताल पहुंचे और उनके समर्थन में उनके घर पर  पर ही रहें जब तक कोर्ट का कोई फैसला नहीं आया, बताते चलें कि आज नैनीताल हाईकोर्ट में  हरीश रावत स्टिंग का फैसला आने वाला था  जिसके मद्देनजर  हाईकमान ने सभी नेताओं को हरीश रावत के समर्थन में आने को कहा गया था। इसी कड़ी में जहां देहरादून में महानगर महिला कांग्रेस द्वारा केन्द्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई के माध्यम से की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध एवं हरीश रावत के समर्थन में आज कांग्रेस भवन प्रांगण में स्व0 राजीव गांधी की मूर्ति के समक्ष धरना दिया गया। 
 महिला कांग्रेस द्वारा धरने के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर सीबीआई द्वारा विपक्षी नेताओं के उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि एक ही व्यक्ति द्वारा किये गये अलग-अलग स्टिंग में अलग-अलग मापदण्ड अपनाये जा रहे हैं। वर्तमान मुख्यमंत्री के स्टिंग में विभिन्न मामले उजागर हुए हैं। परन्तु सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न किया जाना दर्शाता हैं कि केन्द्र के इशारे पर विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी हरीश रावत के साथ खड़ी हैं। और यदि उनका उत्पीड़न किया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर संघर्ष करेगी।   कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष कमलेश रमन, बाला शर्मा, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, कान्ता क्षेत्री, बिमला मन्हास, पार्षद उर्मिला थापा, सविता अनुराधा तिवाडी, देविका रानी, सुष्मा, सावित्री थापा, मंजू, सरोज शर्मा, अस्लेमा, ज्येाति चखला, बबीता उप्रेती, त्रतु नन्दा, सुशीला शर्मा, बबीता, उद्यिमा टोलिया सहित कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार