हंगरी का पर्वतारोही माउण्ट त्रिशूल कैम्प से हुआ लापता
चमोली–लापता हंगरी के पर्वतारोही 13 सितंबर19 से 08अक्टूबर 19 तक होने वाले विदेशी अभियान सिंगापुर-वियतनामी-हंगेरियन- मॉरीशसियन के कुल 06 सदस्यी अभियान दल का सदस्य था। जिसके माउण्ट त्रिशूल camp 2 से लापता होने की सूचना अभियान ऐजेंसी के स्टाफ सदस्य द्वारा सुतोल (चमोली) में आकर दी गयी।माउण्ट त्रिशूल रेस्क्यू 30 सितंबर को इंडियन माउंटेन फेडरेशन (IMF) दिल्ली द्वारा हंगरी के पर्वतारोही पीटर विटटेक के माउण्ट त्रिशूल के कैम्प 2 से लापता हो जाने पर पर्वतारोही के रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम को भेजे जाने का अनुरोध किया गया। इस अनुरोध पर सेनानायक तृप्ति भट्ट द्वारा तत्काल एस डी आर एफ की 8 सदस्यीय हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को माउंट त्रिशूल रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया, जिसमें से टीम के कुछ सदस्य समाचार लिखे जाने तक नंदप्रयाग, चमोली पहुंच चुके हैं।शेष टीम सदस्य आवश्यक हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू उपकरण लेकर कल सुबह रवाना होंगे।एस डी आर एफ की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम के सदस्यों में माउण्ट एवरेस्ट, माउण्ट भागीरथी, माउण्ट सतोपंथ व हाल ही में 16 सितंबर 2019 को माउण्ट त्रिशूल का सफलतापूर्वक आरोहण करने वाले जवान सम्मिलित है।
Comments
Post a Comment