छ लाख से ज्यादा की नकली रूपये व दो लैपटॉप के साथ दो गिरफ्तार

देहरादून–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपनी पत्रकार वार्ता में  बताया कि  दो आदमी  करीब 650000 के नकली नोटों के साथ  नोट और दो लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किए गए जिन्हें  मीडिया के पेश किया और वही एसएसपी ने  घटना की जानकारी सिलसिलेवार बताते हुए कहा कि पुलिस के मुखबिर खास द्वारा सूचना दी कि कुछ ही देर में एक बुलेट मोटर साईकिल सिल्वर कलर में दो लड़के नकली भारतीय कैरेन्सी लेकर आ रहे हैं।जो नकली भारतीय कैरेन्सी का व्यापार करते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर सहारनपुर रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिग करने लगे तो कुछ देर बाद एक मोटर साईकिल बुलेट रॉयल इनफील्ड कम्पनी सिल्वर कलर वाहन स0-HR51BW-7162 पुलिस को देखकर मुडने लगा तो पुलिस द्वारा संदिग्ध होने पर घेरकर पकड लिया गया।
जिन व्यक्तियों का नाम पता पूछने एवं तलाशी लेने पर राजेश गौतम पुत्र कालीचरण, निवासी डी- 540,  हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार, पूर्वी दिल्ली, उम्र-32 वर्ष हाल निवास म.नं.-G4 बिल्डिंग न0-B-83 OLF कालोनी, गाजियाबाद, थाना साहिबाबाद, उ0प्र0 के कन्धे से लटके पिट्ठू बैग को खोलकर देखा तो बैग के अन्दर 02 लेपटॉप, जिसमें एक DELL कम्पनी सिल्वर कलर CNOKOK12617502803 लिखा है, दूसरा लेपटॉप HP कम्पनी सिल्वर काला कलर न0 980052005080846 लिखा है।  और बेग के अन्दर 2000 हजार के नोट,  अलग अलग सीरियल नंबर के कुल 259 नोट 5,18,000/ रुपये एव दाहिने सुढढे के अन्दर से पिस्टल एवं 04 कारतूस बरामद हुए।  दूसरे व्यक्ति विक्रान्त चौहान पुत्र स्वर्गीय सतीश निवासी गोल मार्केट, थाना कोतवाली हापुड़, जिला हापुड़, उ0प्र0, उम्र-30 वर्ष हाल सन्त विहार नियर GMS रोड़, इजीनियरिंग इनक्लेव, थाना बसन्त विहार, जनपद देहरादून को चैक करने पर बैग के अन्दर काले रंग की प्रिंटर मशीन, 04 प्रिन्टिग कार्टेज , एंव 16 पेज (नकली नोट छापने हेतु) ,500 रुपये नोट के अलग-अलग सिरियल नम्बर के कुल 262 नोट रूपये 131000/- बरामद हुए। दोनो अभियुक्त राजेश गौतम व विक्रांत चौहान बरामदा भारतीय नकली करेन्सी के बारे मे पूछा तो दोनोों ने बताया कि हम लोग यह नकली करेन्सी अपने एक और साथी जिसका नाम संजय शर्मा पुत्र रमेशचन्द शर्मा R/O 105/9 मगलेलपुरी, रुड़की, हरिद्वार को देने जा रहे  थे क्योंकि हम तीनो खुद नकली भारतीय कैरेन्सी को छापकर उन नकली नोटोों का व्यापार करते हैं।लेकिन आज हमारा साथी संजय शर्मा के बैटे का एक्सीडेन्ट होने के कारण वह बेटे को लेकर चडीगढ़ गया है।  जिस कारण हम दोनों देहरादून में नकली नोटो को चलाने के लिए आये थे।
जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया हैं। जिसकी तलाश चल रही हैं जल्दी ही संजय शर्मा पुत्र रमेशचन्द शर्मा R/O 105/9 मकतूलपुरी, रुड़की, हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में होगा।
 


Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया