घोंचू के आत्मसमर्पण करने से पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया
देहरादून– नौ केसों में वांछित अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पुलिस ने आखिर गिरफ्तार किया उसके द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन वह अपने जाखन स्थित मकान में था। शाम के समय उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि पथरियापीर क्षेत्र मेें हुई घटना में उसका नाम प्रकाश में आ रहा है। जिस पर उसने देहरादून से भागने की योजना बनाई तथा हरिद्वार मे छिपने के लिये वह अपने दोस्त के साथ उसकी कार से अपने जीजा के साथ सहस्त्रधारा आई0 टी0 पार्क होते हुए हरिद्वार को रवाना हुआ। भानियावाला पहुंचने पर एक होटल में जाकर उसे लगा कि वह यहां छुप सकता हैं।इस पर उसके द्वारा उक्त होटल में कमरा लेकर अपने जीजा के साथ रूक गया तथा उनका दोस्त उसे वहां छोडकर वापस देहरादून आ गया। पुलिस टीमों द्वारा उसकी तलाश में लगातार दी जा रही दबिशों से वह काफी घबराया हुआ था तथा अपने कमरे से बाहर भी नहीं आ रहा था।
पुलिस की गतिविधियों के सम्बन्ध में वह अपने जीजा के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर रहा था। पुलिस के डर से उसने अपना मोबाइल व सिम बन्द कर रखा था। अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ घोंचू द्वारा बताया गया कि वह अपने जीजा के माध्यम से आत्मसमर्पण करने की फिराक में था। जिसके लिये उसने एक नया फोन तथा सिम खरीदा था। उसे उम्मीद थी कि वह आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लेगा पर पुलिस टीम द्वारा उसे न्यायालय पहुंचने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध शराब के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कनाट प्लेस में स्थित ठेके से 70 रू0 प्रति पव्वे की दर से शराब उठाया करता था तथा अपने एजेंटो को 85 रू0 प्रति पव्वे के हिसाब से बेचता था तथा एंजेट 100 रू0 प्रति पव्वे की दर से आम लोगों को इसे बेचा करते थे।
स्थानीय जनता में काफी जनाक्रोश पैदा हो गया था व पथरियापीर की जनता द्वारा बार-बार अवगत कराया जा रहा था कि गौरव और अजय सोनकर उर्फ घोंचू क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करते हैं तथा उक्त शराब भी इन्हीं दोनो के द्वारा मृतकों एवं पीडितों को बेची गयी थी एवं इसी शराब के पीने से उक्त लोगों की मृत्यु हुई है। 9 केसों में वांछित अजय सोनकर उर्फ घोंचू, पुत्र जगदीश सोनकर निवासी: 51 चक्खुवाला, इन्द्रा कालोनी, थाना कोतवाली नगर।आपराधिक इतिहास: मु0अ0सं0: 469/05 धारा: 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर । मु0अ0सं0: 534/08 धारा: 147/ 323/ 325/452/504/506 भा0द0वि0थाना कोतवाली नगर ।
मु0अ0सं0: 451/06 धारा: 60/72 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर ।मु0अ0सं0: 42/19 धारा: 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर।मु0अ0सं0: 181/19 धारा: 60 आबकारी अधिनियम व 120 बी भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर।मु0अ0सं0: 182/19 धारा: 60आबकारी अधिनियम व 120 बी भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर।मु0अ0सं0: 331/19 धारा: 304/328 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर ।एन0सी0आर0: 02/19 धारा: 504 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर ।वाद संख्या: 27/19 धारा: 3(1) गुण्डा निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर में दर्ज हैं।
पुलिस की गतिविधियों के सम्बन्ध में वह अपने जीजा के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर रहा था। पुलिस के डर से उसने अपना मोबाइल व सिम बन्द कर रखा था। अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ घोंचू द्वारा बताया गया कि वह अपने जीजा के माध्यम से आत्मसमर्पण करने की फिराक में था। जिसके लिये उसने एक नया फोन तथा सिम खरीदा था। उसे उम्मीद थी कि वह आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लेगा पर पुलिस टीम द्वारा उसे न्यायालय पहुंचने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध शराब के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कनाट प्लेस में स्थित ठेके से 70 रू0 प्रति पव्वे की दर से शराब उठाया करता था तथा अपने एजेंटो को 85 रू0 प्रति पव्वे के हिसाब से बेचता था तथा एंजेट 100 रू0 प्रति पव्वे की दर से आम लोगों को इसे बेचा करते थे।
स्थानीय जनता में काफी जनाक्रोश पैदा हो गया था व पथरियापीर की जनता द्वारा बार-बार अवगत कराया जा रहा था कि गौरव और अजय सोनकर उर्फ घोंचू क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करते हैं तथा उक्त शराब भी इन्हीं दोनो के द्वारा मृतकों एवं पीडितों को बेची गयी थी एवं इसी शराब के पीने से उक्त लोगों की मृत्यु हुई है। 9 केसों में वांछित अजय सोनकर उर्फ घोंचू, पुत्र जगदीश सोनकर निवासी: 51 चक्खुवाला, इन्द्रा कालोनी, थाना कोतवाली नगर।आपराधिक इतिहास: मु0अ0सं0: 469/05 धारा: 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर । मु0अ0सं0: 534/08 धारा: 147/ 323/ 325/452/504/506 भा0द0वि0थाना कोतवाली नगर ।
मु0अ0सं0: 451/06 धारा: 60/72 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर ।मु0अ0सं0: 42/19 धारा: 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर।मु0अ0सं0: 181/19 धारा: 60 आबकारी अधिनियम व 120 बी भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर।मु0अ0सं0: 182/19 धारा: 60आबकारी अधिनियम व 120 बी भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर।मु0अ0सं0: 331/19 धारा: 304/328 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर ।एन0सी0आर0: 02/19 धारा: 504 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर ।वाद संख्या: 27/19 धारा: 3(1) गुण्डा निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर में दर्ज हैं।
Comments
Post a Comment