छात्राओं को भूकम्प के दौरान बचाव के तरीके सिखाये गए
देहरादून –पुलिस लाइन में "आपदा जागरूकता मेले" का आयोजन एस डी आर एफ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किया गया समारोह के मुख्य आकर्षण निम्न प्रकार रहे।मेले में देहरादून शहर के 43 स्कूलों के लगभग 8 हजार स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।स्कूली बच्चों को स्कूल परिसर या ऐसे ही किसे अन्य स्थान पर भूकम्प एवम अग्निदुर्घटना की घटना दौरान बचाव के तरीके सिखाये गए। समारोह के दौरान निशुल्क , ब्लडप्रेशर एवम डाइबिटीज चेकअप किया गया नुकड़ नाटक एवम उत्तराखण्डी नृत्य के माध्यम से आपदा के प्रति जागरूकता लाने के किये गए प्रयास जादू की कलाओ के माद्यम से भी बच्चों के जेहन में आपदा के पहलू को छूने की गयी कोशिश है। रोप रेस्कयू के डेमोस्ट्रेशन का प्रदर्शन किया किया गया भूकम्प मॉक ड्रिल के द्वारा बच्चों को आपदा के दौरान क्या करे क्या न करें ,का अभ्यास कराया गया। फ़ोटो गेलरी के माध्यम से एस डी आर एफ के रेस्कयू कार्य, पर्वतारोहण अभियान, सामाजिक क्रियाकलाप, पर्यावरण सरक्षंण, जैसे अनेक विषयों से अवगत कराया। एस डी आर एफ के द्व...