Posts

Showing posts from April, 2019

छात्राओं को भूकम्प के दौरान बचाव के तरीके सिखाये गए

Image
 देहरादून –पुलिस लाइन में "आपदा जागरूकता मेले" का आयोजन एस डी आर एफ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किया गया समारोह के मुख्य आकर्षण निम्न प्रकार रहे।मेले में देहरादून शहर के 43 स्कूलों के लगभग 8 हजार स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।स्कूली  बच्चों को स्कूल परिसर या ऐसे ही किसे अन्य स्थान पर भूकम्प एवम अग्निदुर्घटना  की घटना  दौरान  बचाव के  तरीके सिखाये गए। समारोह के दौरान निशुल्क , ब्लडप्रेशर एवम डाइबिटीज चेकअप किया गया  नुकड़ नाटक एवम उत्तराखण्डी  नृत्य के माध्यम से आपदा के प्रति जागरूकता लाने के किये गए प्रयास  जादू की  कलाओ के माद्यम से भी बच्चों के जेहन में आपदा के पहलू को छूने की गयी कोशिश है। रोप  रेस्कयू के डेमोस्ट्रेशन का प्रदर्शन किया किया गया  भूकम्प मॉक ड्रिल के द्वारा बच्चों  को आपदा के दौरान क्या  करे क्या न करें ,का अभ्यास कराया गया। फ़ोटो गेलरी के माध्यम से एस डी आर एफ के रेस्कयू कार्य, पर्वतारोहण अभियान, सामाजिक क्रियाकलाप, पर्यावरण सरक्षंण, जैसे अनेक विषयों से अवगत कराया।  एस डी आर एफ के द्व...

ओएलएक्स में गाड़ी बेचने के नाम पर शातिर अपराधी गिरफ्तार

Image
देहरादून–बढ़ते साईबर अपराधों में साईबर अपराधी अपराध के नये- नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। वर्तमान में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर अपराधियों द्वारा स्वयं को भारतीय सेना में कार्यरत होने का झांसा देकर  OLX में गाड़ी, मोबाईल आदि बेचने के नाम पर धोखाधड़ी किये जाने की काफी शिकायतें आ रही है। इसी प्रकार के कई मामले विगत दिनों देहरादून स्थित साईबर थाने में प्राप्त हुये हैं, जिसमें एक प्रकरण में ओएलएक्स में स्विफ्ट डिजायर कार बेचने के नाम पर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी कर लगभग 1,72,000/- जमा करवाये गये थे, पीड़ित द्वारा शिकायत के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 01/19 पंजीकृत किया गया । रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 के विशेष निर्देशन में स्वतन्त्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ एवं कैलाश पंवार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ ने अपनी जांच के दौरान बैंक खातों के स्टेटमेन्ट एवं आधुनिक तकनीकों के माध्यम से अभियुक्तों का पता लगाया गया। जिसमे जानकारी मिली की उक्त प्रकार के साईबर अपराध राजस्थान के विभिन्न जनपदों से संचालित किये जा रहे है। प्रकरण में निर...

राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षुओं अधिकारियों को एसोसिएट डिप्लोमा

Image
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के भारतीय वन सेवा अधिकारियों और भूटान के प्रशिक्षुओं हेतु आयोजित 2017-19 बैच के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कुल 64 भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों तथा 2 भूटान वन सेवा के प्रशिक्षुओं ने वन सेवा का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया हैं। राज्यपाल ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी अधिकारियों को इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय वन अकादमी के एसोसिएट डिप्लोमा से सम्मानित किया तथा विभिन्न पुरस्कार वितरित किए।  राज्यपाल ने युवा अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह महिलाओं एवं ग्रामीण समुदायों की आवाज को हमेशा सुनें, ताकि ग्रामीण समुदाय का भार कम हो और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होनी चाहिए, जिससे उन्हें आजीविका में मदद मिल सके। वन सेवा को प्रकृति की सेवा के माध्यम से मानवजाति की सेवा बताते हुए राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने वन सेवा के अधिकारियों से कहा कि भारत में वनों के वैज्ञानिक प्रबंधन के समृद्ध इतिहास रहा है, जो दुनिया में सबसे पुरानी प्रब...

राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हार्डडिस्क बदली

Image
देहरादून–लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के अंतिम सोपान मतगणना के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज ब्वायज हाॅस्टल में बनाये गये स्ट्रांगरूम में रखी गयी ईवीएम  की सुरक्षा के लिए 24×7 घण्टे सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। गत दिवस देर सायं जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, अपर जिलाधिकारी (प्र0)उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल सहित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क बदलने की कार्यवाही की गई। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांगरूम के विभिन्न कमरों का निरीक्षण भी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ किया जिसकी वीडियोग्राफी का सत्यावलोकन स्ट्रांगरूम के बाहर बने संचालन स्थल पर किया गया। अभी तक की पूरी गतिविधियों का संग्रहण की निगरानी हेतु उपयोग में लाई गई हार्डडिस्क बेहद सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोषागार के डबल लाॅक में रखी जायेंगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं राजनी...

दीक्षांत समारोह में विभिन्न पदक एवं अवार्ड से सम्मानित हुए चयनित विद्यार्थी

Image
पंतनगर –पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 32वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य; तथा कुलपति, डा. तेज प्रताप, द्वारा 1417 विद्यार्थियों को उपाधि व दीक्षा प्रदान की गयी। इस अवसर पर अरूणा कुन्याल को सर्वोत्तम स्नातक होने के नाते कुलाधिपति के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 14 विद्यार्थियों को कुलपति के स्वर्ण पदक प्रदान किये गये, जिनमें पारूल गुप्ता, करमजीत कौर, अंजली सैतिया, नवप्रीत कौर ढिल्लों, नीलम ठागुरथी, पंखुरी भाटिया, धीरज अधिकारी, संगीता अग्रवाल, सुरीला गुगलानी, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, निखिल मेहरा, अमन वर्मा, अंजु जोशी, एवं अरूणा कुनियाल सम्मिलित थीं। कुल 11 विद्यार्थियों को कुलपति के रजत पदक दिये गये, जिनमें अदिति, सुव्रत परगैन, हर्षिका अरोरा,  मेघा खंडूरी, इप्सिता पांडे, पंखुरी जैन, आफरीन अनामुल हक, साक्षी बिष्ट, सांगी पटेरिया, निमिशा कर्नाटक एवं सौरभ तिवारी सम्मिलित थे। इनके अतिरिक्त 11 विद्यार्थियों को कुलपति का कांस्य पदक प्रदान किया गया, जिनमें कृतिका गोपाल, आयुशी जोशी, श्रेया पंवार, सुश्मिता शाह, हिमांशु पंत, शिवम भूसरी, रा...

बरेली में पहली बार डेविल्स शो

Image
बरेली  –  लग्जरी लाईफ स्टाईल शो- 2019  का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उमेश गौतम मेयर बरेली ने दिप प्रज्वलन कर के किया। कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री रचना सुयाल ,  मिस इंडिया एशिया दिल्ली 2018  आस्था ठाकुर ,  मिस्टर दून विनर और मिस्टर नार्थ इंडिया द्वितीय रनरअप यूपी विशाल राठौर ,  मिस कुमाऊं 2018  अंकिता पोरियाल व मिस डेविल्स क्वीन  2019  राखी रवीना मौजूद रही।   रिदमलवर्ज़ की निदेशक अंबीका एन्थोनी ने बताया कि रिदमलवर्ज़ की ओर से बरेली वासियों के लिए पहली बार डेविल्स शो का आयोजन किया जा रहा है। कुछ लम्हें आरजे जिशान के साथ ,  इस इंवेट में बरेली वासियों के मनोरंजन के लिए सिंगींग व डांस प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया है ,  साथ ही बच्चों के लिए फन व खेलकूद और खाने के स्टॉल लगाये गये है। ऑन लाईन स्टोर मर्विन इण्टरनेशनल के एमडी धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि इस इवेंट में फैशन शो मर्विन इण्टरनेशनल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से भारतीय पारंपरिक परिधान को लोगों...

पीआरसीआई के चैप्टर श्रीलंका व बंग्लोदश में भी

Image
देहरादून –पब्लिक रिलेशन कांउसिल ऑफ इण्डिया (पीआरसीआई) देहरादून चैप्टर का  दून यूनिवर्सिटी में गठन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 वीसी नौटियाल वाईस चांसलर दून यूनिवर्सिटी देहरादून, विशिष्ट अतिथि चरणजीत सिंह वाईस चेयरमैन पीआरसीआई व जयप्रकाश राव नॉर्थ जोनल हैड पीआरसीआई ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।चरणजीत सिंह वाईस चेयरमैन ने पीआरसीआई के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, “पीआरसीआई के पूरे भारत में 31 चैप्टर हैं तथा देहरादून 32वां चैप्टर के रूप में गठित हुआ। पीआरसीआई के चैप्टर श्रीलंका व बंग्लोदश में भी है। पीआरसीआई एक गैर लाभकारी एवं गैर सरकारी संगठन है जो हर क्षेत्र में जनसंपर्क को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। देहरादनू में पीआरसीआई के 32वें चैप्टर के गठन से सभी क्षेत्रों के पेशेवरों एवं जनसंचार के छात्रों को इससे जुड़कर लाभ होगा। चरणजीत सिंह वाईस चेयरमैन पीआरसीआई ने देहरादून चैप्टर के पदाधिकारी चुने, जिसमें डॉ0 राजेश कुमार अध्यक्ष, शिशिर प्रशांत उपाध्यक्ष, विकास कुमार सचिव, ज्योति गोयल सह सचिव, हेम प्रकाश कोषाध्यक्ष, नेशनल कांउसिल प्रतिनिधि पंकज...

जुड़वां बहने नुंग्शी ताशी कपिल शर्मा शो में

Image
मुंबई– कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में  देहरादून की जुड़वां बहने और एवरेस्ट को फतह करने वाली नुंग्शी ताशी कपिल शर्मा शो में रविवार 28 अप्रैल को 9.30 बजे दिखाई देंगे .                               जुड़वां बहनों के पिता विरेंद्र मलिक से मिली जानकारी के अनुसार  के अनुसार उन्होंने बताया कि द   कॉमेडी नाइट विद कपिल  शर्मा के साथ रिकॉर्डिंग की गई है और उन्होंने अपने अनुभवों को देश के साथ शेयर भी किया हैं। और उत्तराखंड की पहली दो बहने हैं जो द कॉमेडी नाइट विद कपिल के साथ पहली बार शो में आई हैं।

फिल्म 'द किड' को देखकर बच्चे भावुक हुए

Image
देहरादून-  कैम्ब्रियन हॉल स्कूल छात्रों के लिए चार्ली चैपलिन की फ़िल्म 'द किड' दिखायी गयी। फिल्म दिखाने का मकसद छात्रों में मानवीय पहलू को सही ढंग से प्रस्तुत करने के लिए यह फिल्म दिखाई गई  इस फिल्म से बच्चों को मनोरंजन के साथ ही सीखने को भी मिला कि किस प्रकार से  किसी अनाथ बच्चे की मदद की जा सकती हैं। यह फिल्म 1921 में आयी एक अमेरिकन मूक(साइलेण्ट) कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के लेखक, निर्देशक, प्रोड्यूसर चार्ली चैप्लिन हैं। फिल्म की कहानी शुरू होती है एक अस्पताल से। इस अस्पताल से एक महिला अपने नये जन्में शिशु के साथ छूटती है। उस बच्चे का सम्भावित पिता एक बड़ा कलाकार है। लेकिन वह उस बच्चे को नहीं रख सकती। वह बच्चे को एक मँहगी गाड़ी की पिछली सीट पर एक पत्र के साथ छोड़ देती है, जिसमें लिखा होता है कि बच्चे को पाने वाले उसका ख़याल रखें और उससे प्यार करें, लेकिन वह कार चोरी हो जाती है, और दो चोर उस बच्चे को पाते हैं। वह उस बच्चे को सड़क किनारे एक कूड़े के ढेर पर छोड़ देते हैं और यहीं उस बच्चे की मुलाकात ट्रैम्प (चार्ली चैप्लिन) से होती है। और यहीं से शुरू होती है चार्...

विधायकों की आपसी विवाद से परेशान आलाकमान

Image
देहरादून -  भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार से दो विधायकों का आपसी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के दखल के बाद कुछ समय के लिए दोनों की जुबानी जंग थमी थी। लेकिन अब फिर से दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भाजपा विधायकों के बीच विवाद व मीडिया में बयानबाज़ी को लेकर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसके संयोजक प्रदेश महामंत्री व विधायक खजान दास मनोनीत किए गए हैं ।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि हरिद्वार के दो विधायकों के बीच चल रहे विवाद व मीडिया में की जा रही बयान बाज़ी को प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने गम्भीरता से लिया है । मामले की जाँच के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट द्वारा तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया गया है । इसमें प्रदेश महामंत्री व विधायक खजान दास संयोजक मनोनीत किए गए हैं । साथ ही दर्जाधारी राज्य मंंत्री विश्वास डाबर व प्रदेश मंत्री  कुलदीप कुमार समिति के सदस्य बनाए गए हैं ।अध्यक्ष  अजय भट्ट ने समिति को निर्देशित किया है कि वह इस मामले की ज...

शिखर धवन होंगे लुब्रिकेंट्स के ब्रांड एम्बेसडर

Image
देहरादूनः  -  जीएस कैलटेक्स कॉरपोरेशन ,  साउथ कोरिया की  100  प्रतिशत स्वामित्व वाली सब्सीडरी कंपनी जीएस कैलटेक्स इंडिया ने देश में ख़ुद को लुब्रिकेंट्स कैटेगरी में प्रमुखता से स्थापित करने की रणनीति के तहत क्रिकेटर शिखर धवन को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस साझेदारी के तहत शिखर धवन जीएस कैलटेक्स इंडिया के प्रीमियम लुब्रिकेंट्स रेंज और नए व्यापारिक इनिशियेटिव के लिए कंपनी का फेस होंगे। इस साझेदारी के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए जीएस कैलटेक्स इंडिया प्रा. लि. के एमडी एवं सीईओ राजेश नागर ने कहा , “ यह एक नहीं बल्कि कई मायनों में बेहतरीन साझेदारी है ,  ख़ास कर शिख्रर और जीएस कैलटेक्स दोनों ही स्मार्ट परफॉमर्स हैं और अपने क्षेत्र में नए कीर्तिमान बना रहे हैं। जीएस कैलटेक्स स्मार्ट तकनीक ,  प्रिमियम क्वालिटी और स्मार्ट परफॉर्मेंस का प्रतीक है ,  यही ख़ासियतें शिखर की क्रिकेट फ़ील्ड पर देखने को मिलती हैं। वह बहुत ही तेज़कृतर्रार और शानदार खिलाड़ी हैं और बतौर क्रिकेटर देश व विदेश में उनकी सफ़लता हमारे प्रिमियम परफॉर्मेंस ओरियेंटेड उत्पादों क...

अपूर्वा ने रोहित की गला दबाकर हत्या करी

Image
नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के जेनेटिक पुत्र रोहित शेखर की  संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के केंद्र बिंदु में आई रोहित की पत्नी अपूर्वा । दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आखिर अपूर्वा ने सच उगल ही दिया । अपूर्वा के लगातार बदलते बयानों से पुलिस को उस पर पूरा शक गहरा गया था । रोहित शेखर की मौत के बाद जिस तरह के घटनाक्रम सामने आये उससे अपूर्वा को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में यह साफ हो गया कि हत्या वाली रात अपूर्वा और रोहित के बीच झगड़ा हुआ था । झगड़े का एक कारण यह था कि उस रात रोहित अपनी एक महिला मित्र के साथ शराब पी रहा था और अपूर्वा ने यह देख लिया था । उधर अपूर्वा अपने मायके वालों के लिए अलग से मकान बनाने को लेकर भी रोहित से अनबन कर चुकी थी । बताते हैं कि अपूर्वा और रोहित के बीच इस मामले को लेकर हत्या वाली रात दोनों के बीच हाथापाई हुई थी और इस दौरान ही रोहित को गला दबाकर मार दिया । पुलिस ने अपूर्वा का रक्त नमूना  और घटनास्थल पर पाये गये रक्त के धब्बों का सैम्पल लिया है जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया है । अपूर्...

भगवान बदरीनाथ की गाडू घड़ा यात्रा नरेन्द्र नगर से शुरू हुई

Image
नरेन्द्र नगर--श्री बदरीनाथ भगवान की गाडू घड़ा (अभिषेक तेल कलश) यात्रा  नरेन्द्रनगर  से शुरू हो गयी। राजदरबार में  मालाराज्य लक्ष्मी शाह,राजकुमारी शीरजा सहित  सुहागिन महिलाएं तिलों के तेल को पिरो रही हैं जिसे घड़े में  धार्मिक रस्मों के साथ समारोह पूर्वक  राजदरबार से  डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी  सदस्य  श्री बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष राकेश कुमार डिमरी ने बताया है कि आज रात्रि विश्राम हेतु गाडू घड़ा  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के चेला चेतराम धर्मशाला  ऋषिकेश पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि गाडू घड़ा यात्रा  डिमरी केन्द्रीय धार्मिक पंचायत  द्वारा आयोजित होती  है ।यात्रा में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहयोग करती है। मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल  एवं मुख्य कार्याधिकारी  बी.डी.सिंह ने बताया कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल  गाडू घड़ा के दर्शन हेतु समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला पहुंचेगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाडू घ...

लद्दाख में दिव्यांग मतदाताओं के लिए जागरुकता अभियान

Image
लेह-  सौ फीसदी मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ नरोपा फैलोशिप के फैलोज़ ,  भारत के सबसे सुदूर क्षेत्रों में से एक लेह में भारतीय चुनाव आयोग के एसवीईईपी प्रोग्राम के सक्रिय संचालन में योगदान दे रहे हैं। मतदाताओं को मतदान के बारे में जागरुक बनाना तथा नैतिक मतदान के साथ मतदान की संख्या में वृद्धि को सुनिश्चित करना एसवीईईपी टीम का मुख्य उद्देश्य है। खलत्सी और न्योमा ब्लॉक्स के सबसे सुदूर क्षेत्रों में मतदाताओं के गहन सक्रियण और प्रशिक्षण के अलावा ये फैलोज़ मतदान के बारे में जागरुकता के प्रसार के लिए कई माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं ,   जैसे लेह के बाज़ार में दीवार पर भित्ती चित्र (वॉल म्यूरल) बनाकर स्थानीय लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। महामहिम दु्रकपा थुकसे रिनपोचे ,  सह-संस्थापक ,  नरोपा फैलोशिप ने कहा , ‘‘ नरोपा फैलोज़ द्वारा उठाया गया यह सकारात्मक कदम लद्दाख के लिए ,  खासतौर उन दूर-दराज के गांवों के लिए बहुत ज़रूरी था ,  जहां आज भी मतदान के बारे में जागरुकता की कमी है ,  लोग नहीं जानते कि उनका एक मतदान कितना मायने र...

देखिये विडियो में जैगवार ने किया लोगों को घायल

देहरादून– रिस्पना पुल में एक जैगवार गाड़ी ने 16 से 17 बाइकों को टक्कर मारता हुआ बहुत तेजी से चला रहा था। इसने लडके ने कई लोगों को घायल करते हुए भाग रहा था और उसके पीछे सीपीयू पुलिस लगी थी इसे जोगीवाला चौकी से पहले बाईकर ने अपनी बाइक उसके आगे लगा दी, इसने  उसे टक्कर मारकर डिवाइडर के दूसरी तरफ उछाल दिया इस पर गुस्साए लोगों ने उसकी गाड़ी को पत्थरों से मार मार कर उसके शीशे आगे और पीछे के तोड़ दिया जिससे ड्राइवर घायल हुआ पुलिस ने उसे कैलाश अस्पताल में एडमिट किया हैं।

जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान: वृक्षमित्र

Image
टिहरी:- पृथ्वी दिवस पर राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में विद्यालय से मरोड़ा बाजार तक विशाल जन जागरूकता रैली निकाल कर जन जन को पृथ्वी बचाने के लिए जागरूक व प्रेरित किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ सोनी ने कहाकि प्रकृति में इतनी ताकत है कि वह मनुष्य की जरूरतों को पूरा कर सकती हैं लेकिन पृथ्वी मनुष्य की लालच को पूरा नही कर सकती। जिसके परिणाम आज धरा में दिख रहे हैं इस बदलने वातावरण के कारणों को रोकने के लिए पूरे विश्व के लोग एकजुट है जिसका खाशा उदाहरण पृथ्वी दिवस हैं कार्यक्रम में देवेंद्र पुंडीर, कुलदीप चौधरी, गिरीश चन्द्र कोठियाल, एस सी बडोनी, नवीन भारती, पहल सिंह, ऋषिवाला चौधरी, राजेंद्र रावत, तेजी महर, अंजना गैरोला,पूजा, पालय, सुरजा, हिमांशी,यसपाल, सूरज, मंदीप,

श्री बद्री एवं केदारनाथ पौराणिक पैदल मार्गों की खोज

Image
उत्तराखण्ड सांस्कृतिक धरोहर, एक पौराणिक पहचान। स्मृति में धूमिल हो चुके मार्गों को पुनः हमारे समक्ष लाने के लिए एस डी आर एफ ने की अनूठी पहल,एक संकल्प , एक जददोजहद,अनेक यात्राओं के साक्षी रहे ये पैदल मार्ग, जो अनेक स्थानों में टूट गए है, सँकरे हैं।और अनेक स्थानों में हिमालयी सरंचना की  उठापटक से  अपना भौगोलिक स्वरूप बदल चुके जिन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है कि खोज का जिम्मा लिया हैं। राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखण्ड ने,पर्वतारोही निरीक्षक संजय उप्रेती (एवरेस्टर)के नेतृत्व में 20 अप्रैल को एक 15 सस्यीय दल जिसमे दो महिला जवान भी सम्मलित रहे लक्ष्मण झूला ऋषिकेश से अभियान का जय घोष किया, एस डी आर एफ का यह दल अनेक मार्गो को चित्रित करते हुए रुद्रप्रयाग पहुचेगा जहां  से दो भागों में विभाजित हो कर श्री केदारनाथ  एवम श्री बद्रीनाथ धाम पौराणिक मार्ग से होते हुए पहुँचेगा, एक  अनुमान के तहत श्रीकेदार धाम की दूरी 250 से 280 किमी एवम श्री बद्रीनाथ धाम की दूरी 300 किमी के लगभग हो सकती हैं।यह  दल मन्दिरों के शीतकालीन कपाट खुलने से पूर्व वहां पहुचेगा   यात्र...

दूल्हे व परिवार समेत बारातियों ने किया रक्तदान

Image
देहरादून – सुमित कुमार ने एम एस सी करने के बाद 23 साल की उम्र में लाखों का पैकेज छोड़ कर समाज सेवा का बीड़ा उठाया है । अमूल्य जीवन विकास चेरिटेबल सोसायटी के माध्यम से जहां इन्होंने श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल के साथ कैम्प लगा कर हजारों यूनिट खून एकत्र कर लोगों को जीवन दान दिया हैं। वहीं सप्ताह मे दो बार स्वास्थ्य कैम्प लगा कर आम जनमानस की सेवा कर रहे हैं। सरकारी अस्पताल में मरीज के साथ कोई तीमारदार भूखा न रहे इसके लिए इन्होंने निःशुल्क रोटी बैंक चलाकर एक पुण्य का काम किया हैं।  राज्यपाल द्वारा अपनी सेवाओं के लिए पुरस्कृत होने के साथ साथ इन्हें सैकड़ो संस्थाओं ने समाज के प्रति इनकी निष्ठा और लगन को देखकर इन्हें सम्मानित किया है ।अपने विवाह को यादगार बनाने के लिए इन्होंने घोड़ी चढ़ने से पूर्व ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में दूल्हे व परिवार समेत कुल 153 बारातियों ने रक्तदान किया बता दे कि देहरादून मे अपने किस्म का एक अनोखे विवाह का इतिहास लिखने जा रहा हैं। आशा करते हैं कि इनके इस प्रयास से आजकल की युवा पीढ़ी भी कुछ अच्छा करने का विचार करेगी । इनके विवाह मे बैंड बाजा बारात नही दहेज का को...

हनुमान जयंती पर बजरंगदल की दुपहिया रैली

Image
 देहरादून–बजरंगदल ने हनुमान जन्मोत्सव पर हिन्दू नेशनल इंटर कालेज मे विशाल जनसभा व दुपहिया वाहन रैली कर सर्व समाज के साथ हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व को पूरी समर्पण के साथ मिलकर मनाया जिस कार्यक्रम मे हिन्दू एकजुटता के साथ समाजिक समरसता का सदेश प्रमुखता से रहा कार्यक्रम का शुभारंभ 108 मंहत कृष्णागिरी महाराज जूना अखाड़ा , विहिप प्रांत मंत्री विपिन पाण्डेय , प्रदेश संह सयोजक अनुज वालिया ने दीप प्रज्वलित कर किया वक्ताओं ने कहा आज समय है की हिन्दू समाज मजबूती के साथ एकजुट होकर सामाजिक समरसता का एक विशाल स्वरुप प्रस्तुत करे और जातिवाद का नाश कर हर वर्ग एक दूसरे के सुख दुख मे सक्रिय रुप से भागेदारी ले वर्षों के सघन प्रभावी कार्यों से ही विहिप बजरंग दल का कार्य आज घर घर मे पहुँचा है । और धार्मिक क्रांति का यह विशाल आकार पूरे देश भर में तो हैं। ही अपितु विदेशों मे भी दिखाई पड़ता हैं। प्रबल राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ बजरंग दल देश विरोधी , सनातन धर्म विरोधी , व हिन्दू मानबिंदुओ का मखौल उडाने वालो के विरुद्ध प्रमुखता से विरोध व्यक्त करता रहा है । और अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिये ...

मुख्यमंत्री के दखल के बाद समाप्त हुआ विधायक विवाद

Image
देहरादून – भाजपा विधायक कुँवर प्रणव चैम्पियन व  देश राज कर्णवाल के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहा विवाद मुख्यमंत्री के दखल के बाद समाप्त हो गया आखिर इस लड़ाई का निष्कर्ष क्या निकला और मुख्यमंत्री ने पहले ही क्यों नहीं इस मामले में दोनों विधायकों से बात की अब जबकि लोकसभा चुनाव उत्तराखंड में समाप्त हो गए हैं तो दोनों विधायकों में भी सुला हो गई है। जहाँ दोनों विधायकों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि वे भविष्य में पार्टी अनुशासन के विपरीत कोई कार्य नहीं करेंगे वहीं विधायकों ने परस्पर विवाद को समाप्त मानते हुए मिलकर कार्य करने का वायदा किया।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दोनो विधायकों  कुँवर प्रणव चैम्पियन व देश राज कर्णवाल को अपने आवास पर बुलाया गया। इस अवसर पर हुई बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री  नरेश बंसल भी उपस्थित थे।  बैठक में पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने गहरी नाराज़गी दिखाई । बैठक में दोनो विधायकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि वे ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जो पार्टी के अनुशासन के विपरीत हो। बैठक में दोनो विधायकों ने परस्पर विवाद को समाप्त मानते सौहार्द...

असहाय एवं दरिद्र लोगों की सेवा ही हमें ईश्वर से मिलाती हैं-राज्यपाल

Image
हल्द्वानी–प्रदेश की राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने हनुमान धाम प्रांगण अंजनीग्राम मे श्री हनुमान धाम परिवार की ओर से आयोजित हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय महाकुम्भ के अवसर पर कहाकि असहाय एवं दरिद्र लोगों की सच्ची सेवा ही हमें ईश्वर से मिलाती है। सेवा, समर्पण, दयालुता जीवन के वह तत्व हैं जो हमें श्रेष्ठता प्रदान करते है। उन्होने हनुमान धाम पहुंचकर अंजनी पुत्र हनुमान की विधिवत् पूजा अर्चना भी की। उन्होने कहा श्री हनुमान इस कल्युग के जीवित जाग्रत देवता हैं वह अजर अमर है भक्तो के कष्टों एवं संकटों का निवारण करने वाले हैं इसलिए  उन्हें संकट मोचन कहा जाता है। उन्होने कहा सेवा समर्पण भक्ति का भाव एवं गुण से दृष्टिगोचर होता है हमें चाहिए कि हम श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर उनके इन गुणोें को आत्मसात करते हुये समाज व देश के साथ ही गरीबों की भी सेवा करें। उन्होने हनुमान सेवा ट्रस्ट की ओर से हनुमान धाम परिसर में बनाये जा रहे दिव्यांग सेवा केन्द्र की प्रशंसा करते हुये कहा कि दिव्यांगों की सेवा के लिए यह पहल काफी अनुकरणीण एवं प्रशंसनीय है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा श्री हनुमान धाम ...

केदारनाथ मंदिर समिति के अग्रिम दल ने कार्य शुरू किया

Image
केदारनाथ –श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अग्रिम दल ने श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर बर्फ हटाने, साफ-सफाई,मेंटनेंस का कार्य शुरू कर दिया है, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया है कि कपाट खुलने से पूर्व सभी व्यवस्थाएँ  सुचारु हो जायेंगी। उल्लेखनीय है कि कल मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर अग्रिम दल को यात्रा पूर्व तैयारियों के दिशा-निर्देश दिये।  मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री आजकल कालीमठ, गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड, त्रिजुगीनारायण मंदिर की व्यवस्थाओं के अवलोकन हेतु भ्रमण पर हैं।मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि विगत दिनों मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह बदरीनाथ एवं केदारनाथ का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं,तत्पश्चात 14 अप्रैल को अग्रिम दल बदरी-केदार रवाना किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई प्रात: 4 बजकर 15 मिनट एवं श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर दर्शनार्थ खुलेंगे।

चैंपियन के गांधी और नेहरू पर विवादित बयान

देहरादून–भारतीय जनता पार्टी के (हरिद्वार) खानपुर  विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विवादित बयान से चुनावी सरगर्मियां में गर्माहट सी पैदा कर दी है।

अनुशासन भंग करने को लेकर प्रणव व देशराज को जारी हुआ नोटिस

Image
देहरादून – भाजपा अनुशासन की धज्जियां उड़ा रहे। दोनों विधायकों को पार्टी की ओर से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कहीं हैं।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि खानपुर से  विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन औैर झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल जिस तरह से सार्वजनिक मंचों पर एक दुसरे के विरुद्ध विवादित बयानबाजी कर रहे हैं, वे कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। भाजपा में अनुशासन सर्वोपरी है। अगर दोनों को कोई समस्या है, तो पार्टी नेतृत्व को अवगत करना चाहिए था। मगर दोनों विधायकों ने ऐसा नहीं कर एक दुसरे के विरुद्ध बयानबाजी शुरू कर दी उनकी आपसी बयानबाजी में पार्टी का अनुसासन भंग हुआ है। जो क्षमा योग्य नहीं है। इस सम्बंध में दोनों विधायकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिसमें दोनों विधायकों को 10 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने जल्द ही दोनों विधायकों के विरुद्ध जल्द ही संगठनात्मक कारवाई की भी बात कहीं।अनुसासन हीनता से प्रदेश नेतृत्व कुवंर प्रणव सिंह चैम्पियन ओर देशराज कर्णवाल द्वारा बयानबाजी स...

बड़कोट बाजार में दुकानें हुई जलकर खाक

Image
उत्तरकाशी-बड़कोट बाज़ार में आग लगने से करीब 8-10 दुकानें जलकर हुई खाक, लोक निर्माण विभाग सहित कई भवन खाली खरवाये गये बाजार में अफरा तफरी का माहौल लोगों में आग बढने आशंका से कई दुकानों को खाली करवा गया।आग पर काबू पाने को बड़कोट पुलिस और अग्निशमन दस्ता मौके पर मौजूद।                      फैलती हुई आग की लपटों पर अग्निशमन दस्ते की मदद से  पाया गया काबू  आग की घटना से  कई दुकानों हुई जलकर खाक लाखों का हुआ नुकसान घटना अभी नहीं पता चला आग लगने का कारण।

दूरदर्शी बाबा साहब आंबेडकर ने शिक्षा को प्राथमिकता दी–राज्यपाल

Image
देहरादून–राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने परेड ग्राउण्ड में भीम महोत्सव आयोजन समिति द्वारा आयोजित भीम महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बहु-आयामी व्यक्तित्व के धनी संविधान रचियता बाबा साहब एक महान राजनीतिक नेता, इतिहासकार, कानूनविद, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, शिक्षक और क्रांतिकारी थे। डॉक्टर आंबेडकर ने ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां आखिरी छोर पर खडे़ पीड़ित, शोषित, वंचित, गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं को सबके साथ बराबरी का हक और सम्मान मिले। वे शांति, अहिंसा और सौहार्द के साथ सभी मुद्दों का समाधान करने के हिमायती थे।         राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बाबा साहब को हृदय से सम्मान और आदर देने का एकमात्र तरीका यह है कि हम सभी उनके दिखाये गए मार्ग पर चले। आज एक लोकतंत्र और समतावादी समाज के रूप में हम जो भी हैं और जहाँ तक आगे बढ़े हैं, इस मुकाम तक पहुँचने में हमारे संविधान और उसके मुख्य निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की बहुत बड़ी भूमिका है। बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है जिसे पूजा ...

श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ हेतु अग्रिम दल प्रस्थान हुए

Image
जोशीमठ –श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अग्रिम दल प्रात बजे श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ  हेतु रवाना हो गये है़ं। बदरीनाथ एवं केदारनाथ पहुंचकर अग्रिम दल यात्रा ब्यवस्थाओं को सुचारू करेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल  एवं  मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने आशा ब्यक्त की है कि कपाट खुलने  तक श्री बदरीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ में यात्रियों हेतु  ब्यवस्थायें सुचारु हो जायेंगी।मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि आज बैशाखी के अवसर पर अग्रिम दल श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से बदरीनाथ धाम को रवाना किया गया।  जबकि श्री केदारनाथ के लिए श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से  अग्रिम दल रवाना हो गया। कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने  केदारनाथ हेतु उखीमठ से दल को रवाना किया  उन्होंने बताया कि केदारनाथ हेतु जा रहे अग्रिम दल में 43 सदस्य हैं।  सहायक अभियंता गिरीश देवली के निर्देशन में अग्रिम दल बर्फ हटाने, साफ-सफाई, रंग रोगन,बिजली,पानी बहाल करने का कार्य करेगा, दल के अन्य सदस्यों में मंदिर सुपरवाइजर यदुब...

शहीद अग्निशमन कर्मियों को दी गई श्रृद्धांजलि

Image
देहरादून  – मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड पर अग्निशमन सेवा दिवस को मनाया गया,आज ही के दिन वर्ष 1944 को मुम्बई के बन्दरगाह पर खडें इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुऐ विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुऐ 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे । उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों व कर्मचारियों की स्मृति में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्नि शमन सेवायें अग्नि शमन सेवा दिवस मनाती हैं,   साथ ही उनकी सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है। जिसमें निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून,सुरेन्द्र कुमार शर्मा, उपनिदेशक (तकनीकी), श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक नगर, प्रमेन्द्र डोभाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जया बलूनी क्षेत्राधिकारी डालनवाला लाइन, लोकजीत सिंह क्षेत्राधिकारी सदर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून एस0 के0 राणा व अन्य अधिकारि गण उपस्थित हुए। इस अवसर पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान, विभिन्न होटल, औद्योगिक स...

मसूरी में द बर्निंग कार

Image
 मसूरी–मसूरी झील के निकट एक वाहन में आग लगी जिस की सूचना प्रातः कंट्रोल रूम को मिली  कंट्रोल रूम ने तत्काल थाना मसूरी को सूचना दी गई सूचना मिलते ही थाना मसूरी से पुलिस बल व फायर स्टेशन से फायर टेंडर  मौके पर पहुंचे, मौके पर एक कार  UK -11- 4126 पर आग लगी हुई थी। तथा वाहन में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक वाहन पूर्णत: जल चुका था। आसपास के लोगों से वाहन स्वामी के संबंध में पूछताछ की गई तो कुछ पता नहीं चल पाया। नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी की जा रही है।

सभी ईवीएम, वीवीपैट, बीयू, सीयू स्ट्रांगरूम में सुरक्षित

Image
देहरादून– उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान हुए समाप्त के बाद दूरदराज से पोलिंग पार्टियां पहुंची दून के रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज के स्ट्रांग रूम में जमा कराई गई सभी मशीनें, जनपद में 01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 07 एवं 05-हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की 3 विधानसभा क्षेत्रों की सभी पोलिंग पार्टियों आज सायं तक महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर पंहुच चुकी है और सभी ईवीएम, वीवीपैट, बीयू, सीयू स्ट्रांगरूम में सुरक्षित कर ली गई हैं, जिन्हे व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिए आईटीबीपी के सुरक्षाबल तैनात कर दी गई है। रिटर्निंग अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने जनपद में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो जाने पर सभी मतदान से जुड़े अधिकारियों, कार्मिकों, सुरक्षाबलों  का आभार व्यक्त किया। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 14 कमरों में बनाये गये स्ट्रांगरूम कक्षों ईवीएम सीलिंग कर कर सुरक्षित कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रांगरूम को सील करने के उपरान्त अब इनकी त्रिचक्रीय सुरक्षा की गई है, जिसमें आईटीबीपी, पीएसी के अलावा नागरिक पुलिस के ...

यू के मूल के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

Image
देहरादून–  भारतीय विदेश सेवा के तीन प्रशिक्षु अधिकारियों ने राजभवन में राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की। तीनों अधिकारी मूल रूप से उत्तराखण्ड के निवासी हैं। प्रशिक्षु अधिकारियों के विदेश सेवा में चयन पर उन्हें बधाई देते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भारतीय विदेश सेवा की अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों के क्षेत्र में बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि विदेश सेवा के अधिकारी भारत की वैश्विक छवि के ध्वजवाहक होते हैं।   उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को भी भारतीय दूतावासों के साथ समन्वय कर पर्यटन, योग, आयुर्वेद, जड़ी-बूटी और अध्यात्म के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय मंच का उपयोग करना चाहिए। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड मूल के अधिकारियों की उपस्थिति से विदेशों में राज्य को लाभ मिलेगा। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने वाले अधिकारियों में दिशा ओबराॅय, नवोदित वर्मा, संजना आर्य शामिल थे। राज्य सम्पत्ति अधिकारी वंशीधर तिवारी प्रशिक्षु अधिकारियों के भ्रमण के नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित थे।