श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ हेतु अग्रिम दल प्रस्थान हुए
जोशीमठ –श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अग्रिम दल प्रात बजे श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ हेतु रवाना हो गये है़ं। बदरीनाथ एवं केदारनाथ पहुंचकर अग्रिम दल यात्रा ब्यवस्थाओं को सुचारू करेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने आशा ब्यक्त की है कि कपाट खुलने तक श्री बदरीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ में यात्रियों हेतु ब्यवस्थायें सुचारु हो जायेंगी।मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि आज बैशाखी के अवसर पर अग्रिम दल श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से बदरीनाथ धाम को रवाना किया गया। जबकि श्री केदारनाथ के लिए श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से अग्रिम दल रवाना हो गया।
कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने केदारनाथ हेतु उखीमठ से दल को रवाना किया उन्होंने बताया कि केदारनाथ हेतु जा रहे अग्रिम दल में 43 सदस्य हैं। सहायक अभियंता गिरीश देवली के निर्देशन में अग्रिम दल बर्फ हटाने, साफ-सफाई, रंग रोगन,बिजली,पानी बहाल करने का कार्य करेगा, दल के अन्य सदस्यों में मंदिर सुपरवाइजर यदुबीर पुष्पवाण, चिकित्सक लोकेन्द्र रिवाड़ी अवर अभियंता विपिनकुमार,आशुतोष शुक्ला,कन्हैया थपलियाल,अवनीश रावत,जगमोहन पवार, मदन धर्म्वाण, राकेश डिमरी, शिशुपाल बजवाल,सुरक्षा गार्ड राजेन्द्र नौटियाल शामिल हैं।जोशीमठ से अवर अभियंता गिरीश रावत ने बताया कि बदरीनाथ प्रस्थान हुए अग्रिम दल में 25 सदस्य है। दल सहायक अभियंता विपिन तिवारी की देखरेख में कार्य करेगा।
दल मंदिर परिसर से बर्फ हटाने, विश्राम गृहों की मरम्मत, साफ-सफाई, बिजली पानी बहाल करेगा। अग्रिम दल में स.अभियंता विपिन तिवारी, अवर अभियंता गिरीश रावत सहित सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी डी.एस.भुजवान, प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल, अजय सती सुपर वाइजर भागवत मेहता दफेदार कृपाल सनवाल, संजय भंडारी,मंजेश भुजवाण,बिनोद फर्स्वाण,सत्येन्द्र झिंक्वाण,अमित पवार यशपाल गामा, नरेन्द्र सिंह आदि शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडुकेश्वर से मेहता, भंडारी, कमदी थोक के हक हकूकधारी भी बद्रीनाथ पहुंच रहे हैं।मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर एवं श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल रहे हैं, इस बार दोनों धामों में भारी बर्फवारी हुई है जिससे मंदिर समिति की परिसंपतियों को क्षति पहुंची है।
कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने केदारनाथ हेतु उखीमठ से दल को रवाना किया उन्होंने बताया कि केदारनाथ हेतु जा रहे अग्रिम दल में 43 सदस्य हैं। सहायक अभियंता गिरीश देवली के निर्देशन में अग्रिम दल बर्फ हटाने, साफ-सफाई, रंग रोगन,बिजली,पानी बहाल करने का कार्य करेगा, दल के अन्य सदस्यों में मंदिर सुपरवाइजर यदुबीर पुष्पवाण, चिकित्सक लोकेन्द्र रिवाड़ी अवर अभियंता विपिनकुमार,आशुतोष शुक्ला,कन्हैया थपलियाल,अवनीश रावत,जगमोहन पवार, मदन धर्म्वाण, राकेश डिमरी, शिशुपाल बजवाल,सुरक्षा गार्ड राजेन्द्र नौटियाल शामिल हैं।जोशीमठ से अवर अभियंता गिरीश रावत ने बताया कि बदरीनाथ प्रस्थान हुए अग्रिम दल में 25 सदस्य है। दल सहायक अभियंता विपिन तिवारी की देखरेख में कार्य करेगा।
दल मंदिर परिसर से बर्फ हटाने, विश्राम गृहों की मरम्मत, साफ-सफाई, बिजली पानी बहाल करेगा। अग्रिम दल में स.अभियंता विपिन तिवारी, अवर अभियंता गिरीश रावत सहित सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी डी.एस.भुजवान, प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल, अजय सती सुपर वाइजर भागवत मेहता दफेदार कृपाल सनवाल, संजय भंडारी,मंजेश भुजवाण,बिनोद फर्स्वाण,सत्येन्द्र झिंक्वाण,अमित पवार यशपाल गामा, नरेन्द्र सिंह आदि शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडुकेश्वर से मेहता, भंडारी, कमदी थोक के हक हकूकधारी भी बद्रीनाथ पहुंच रहे हैं।मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर एवं श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल रहे हैं, इस बार दोनों धामों में भारी बर्फवारी हुई है जिससे मंदिर समिति की परिसंपतियों को क्षति पहुंची है।
Comments
Post a Comment