विधायकों की आपसी विवाद से परेशान आलाकमान

देहरादून -  भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार से दो विधायकों का आपसी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के दखल के बाद कुछ समय के लिए दोनों की जुबानी जंग थमी थी। लेकिन अब फिर से दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भाजपा विधायकों के बीच विवाद व मीडिया में बयानबाज़ी को लेकर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसके संयोजक प्रदेश महामंत्री व विधायक खजान दास मनोनीत किए गए हैं ।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि हरिद्वार के दो विधायकों के बीच चल रहे विवाद व मीडिया में की जा रही बयान बाज़ी को प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने गम्भीरता से लिया है ।
मामले की जाँच के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट द्वारा तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया गया है । इसमें प्रदेश महामंत्री व विधायक खजान दास संयोजक मनोनीत किए गए हैं । साथ ही दर्जाधारी राज्य मंंत्री विश्वास डाबर व प्रदेश मंत्री  कुलदीप कुमार समिति के सदस्य बनाए गए हैं ।अध्यक्ष  अजय भट्ट ने समिति को निर्देशित किया है कि वह इस मामले की जाँच कर यथाशीघ्र अपनी रिपोर्ट दे जिससे अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार