छात्राओं को भूकम्प के दौरान बचाव के तरीके सिखाये गए

 देहरादून –पुलिस लाइन में "आपदा जागरूकता मेले" का आयोजन एस डी आर एफ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किया गया समारोह के मुख्य आकर्षण निम्न प्रकार रहे।मेले में देहरादून शहर के 43 स्कूलों के लगभग 8 हजार स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।स्कूली  बच्चों को स्कूल परिसर या ऐसे ही किसे अन्य स्थान पर भूकम्प एवम अग्निदुर्घटना  की घटना  दौरान  बचाव के  तरीके सिखाये गए। समारोह के दौरान निशुल्क , ब्लडप्रेशर एवम डाइबिटीज चेकअप किया गया  नुकड़ नाटक एवम उत्तराखण्डी  नृत्य के माध्यम से आपदा के प्रति जागरूकता लाने के किये गए प्रयास  जादू की  कलाओ के माद्यम से भी बच्चों के जेहन में आपदा के पहलू को छूने की गयी कोशिश है।
रोप  रेस्कयू के डेमोस्ट्रेशन का प्रदर्शन किया किया गया  भूकम्प मॉक ड्रिल के द्वारा बच्चों  को आपदा के दौरान क्या  करे क्या न करें ,का अभ्यास कराया गया। फ़ोटो गेलरी के माध्यम से एस डी आर एफ के रेस्कयू कार्य, पर्वतारोहण अभियान, सामाजिक क्रियाकलाप, पर्यावरण सरक्षंण, जैसे अनेक विषयों से अवगत कराया।

 एस डी आर एफ के द्वारा  CSSR MFR,फ्लड,  एवम पर्वतारोहण के दौरान उपयोग में आने वाले  अनेक  उपकरणों की  भी लगाई गई प्रदर्शनी एस डी आर एफ मोटरसाइकिल दस्ते  के करतबो ने  छात्र छात्राओं को किया अपनी ओर आकर्षित। जवानों के द्वारा दिए गए  प्राथमिक चिकित्सा के गुर, सीपीआर  का दिया गया   डेमोस्ट्रेशन । डॉग स्क्वाड का प्रदर्शन भी समारोह के दौरान किया गया, स्कूली बच्चों को आपदा के दौरान डॉग स्क्वाड की महत्ता बताई गई।
 एस डी आर एफ जवान कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह के आविष्कार रिमोट चलित  स्वचलित अंडर वाटर  हुक का  भी कियागया प्रर्दशन।मुख्य अतिथि अनिल रतूड़ी पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा रिबन काटकर किया समारोह का शुभारंभ किया, एवम , अपने सम्बोधन में जन जागरूकता अभियानों की गति  एवम विस्तार पर जोर दिया,साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रमों से  आपदा के प्रति संवेदनशील
प्रदेश में  मानव क्षति न्यूनीकरण एवम क्षमता विकास को बल मिलने की बात कही समारोह में अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक (कानून एवम व्यवस्था), विनय कुमार उपमहानिदेशक INT/admin , सहित पुलिस के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।समारोह के अंत में एस डी आर एफ सेनानायक तृप्ति भट्ट के द्वारा धन्यवाद सम्बोधन किया , एवम सदैव ही आपदा में एस डी आर एफ  के पूर्ण समपर्ण के साथ  तत्परता की वचनबद्धता  के  शब्दों को रख  सम्बोधन समाप्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार