केदारनाथ मंदिर समिति के अग्रिम दल ने कार्य शुरू किया

केदारनाथ –श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अग्रिम दल ने श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर बर्फ हटाने, साफ-सफाई,मेंटनेंस का कार्य शुरू कर दिया है, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया है कि कपाट खुलने से पूर्व सभी व्यवस्थाएँ  सुचारु हो जायेंगी।
उल्लेखनीय है कि कल मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर अग्रिम दल को यात्रा पूर्व तैयारियों के दिशा-निर्देश दिये।  मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री आजकल कालीमठ, गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड, त्रिजुगीनारायण मंदिर की व्यवस्थाओं के अवलोकन हेतु भ्रमण पर हैं।मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि
विगत दिनों मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह बदरीनाथ एवं केदारनाथ का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं,तत्पश्चात 14 अप्रैल को अग्रिम दल बदरी-केदार रवाना किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई प्रात: 4 बजकर 15 मिनट एवं श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर दर्शनार्थ खुलेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य