हनुमान जयंती पर बजरंगदल की दुपहिया रैली
देहरादून–बजरंगदल ने हनुमान जन्मोत्सव पर हिन्दू नेशनल इंटर कालेज मे विशाल जनसभा व दुपहिया वाहन रैली कर सर्व समाज के साथ हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व को पूरी समर्पण के साथ मिलकर मनाया जिस कार्यक्रम मे हिन्दू एकजुटता के साथ समाजिक समरसता का सदेश प्रमुखता से रहा कार्यक्रम का शुभारंभ 108 मंहत कृष्णागिरी महाराज जूना अखाड़ा , विहिप प्रांत मंत्री विपिन पाण्डेय , प्रदेश संह सयोजक अनुज वालिया ने दीप प्रज्वलित कर किया वक्ताओं ने कहा आज समय है की हिन्दू समाज मजबूती के साथ एकजुट होकर सामाजिक समरसता का एक विशाल स्वरुप प्रस्तुत करे और जातिवाद का नाश कर हर वर्ग एक दूसरे के सुख दुख मे सक्रिय रुप से भागेदारी ले वर्षों के सघन प्रभावी कार्यों से ही विहिप बजरंग दल का कार्य आज घर घर मे पहुँचा है ।
और धार्मिक क्रांति का यह विशाल आकार पूरे देश भर में तो हैं। ही अपितु विदेशों मे भी दिखाई पड़ता हैं। प्रबल राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ बजरंग दल देश विरोधी , सनातन धर्म विरोधी , व हिन्दू मानबिंदुओ का मखौल उडाने वालो के विरुद्ध प्रमुखता से विरोध व्यक्त करता रहा है । और अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिये संकल्पबद्ध हैं। और राममंदिर निर्माण पर संगठन का आवाहन हो तो लाखों की संख्या मे बजरंग दल कार्यकर्ता हर क्षण मंदिर निर्माण व हिन्दू समाज सेवा को तैयार रहता हैं। यही उनकी विशेषता हैं।
इसी कारण आज हिन्दू समाज बजरंग दल को देश का बल मानकर सम्बोधित भी करता हैं।मंहत कृष्णागिरि ने कहा विगत कई वर्षों मे शुद्ध धर्माचरण तेजी के साथ बढा है और हिन्दू धार्मिक मान्यताओं , देवताओं पर आस्था और प्रगाढ़ हुई हैं। जो देश के विकास हेतु भी शुभसंकेत इसलिए है क्योंकि सनातन ही ऐसा धर्म है जहा हर जाति , साम्प्रदाय के साथ सर्वधर्म स्वभाव के पवित्र शब्दों का उच्चारण व अनुसरण होता हैं।और बजरंग दल का यह धार्मिक कार्य की देश पर बलिदान होने वाले वीर सैनिकों को समर्पित है।
संतो व पदाधिकारियों के सम्बोधन के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों व संत समाज के द्वारा विभाग संयोजक विकास वर्मा को धर्म ध्वज देकर रैली को चलाया गया दुपहिया वाहन रैली मे ध्वज वाहिनी बनाकर अनुशासित व्यवस्थित तरीके हजारों युवाओं , महिलाओं बच्चों ने भाग लिया जिसमे पूरे मार्ग मे हिन्दू समाज व व्यापारी वर्ग के बंधुओं द्वारा स्वागत किया जिसमे कही मीठे पानी के शर्बत , कही आईसक्रीम तो कही बिस्कुट के पैकेट बांटकर व पुष्प वर्षा कर पच्चीस स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया रैली का मार्ग कालेज से प्रारम्भ होकर सहारनपुर चौक , प्रिंस चौक गांधी रोड , दर्शन लाल चौक , पल्टन बाजार , हनुमान चौक , कावली रोड होते हुये हिन्दू नेशनल पर ही समाप्त हुई । जहां सभी कार्यकर्ताओं के लिये भोजन का प्रबंध रहा कार्यक्रम मे मुख्य पदाधिकारियों मे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविदेव आनन्द , प्रदेश संह संयोजक बजरंग दल अनुज वालिया, बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा , महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भम्भ , मंत्री राजेन्द्र राजपूत , विहिप उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता नरेन्द्र चौहान , समय शर्मा , महानगर संयोजक संजीव बालियान , सेवा प्रमुख हरीश कोहली, मोंटी कोहली ,संह संयोजक कमल बिजल्वाण , गौरक्षा प्रमुख मनीष वर्मा , कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा , महानगर संह मंत्री गौरव कुमार सत्संग प्रमुख प्रभात वर्मा ,बलोउपासना प्रमुख आशीष बलूनी ,संह बलोउपासना प्रमुख अमन स्वेडिया , अनुज वर्मा , रंजीत चौहान , राशिराम वर्मा , शंशाक , , अरुण , उमेश चानना , मोहन प्रजापति , विधार्थी प्रमुख प्रिस त्यागी , नरेन्द्र गौंड , संदीप वाधवा , विजय गुप्ता व अन्य दायित्ववान पदाधिकारी उपस्थित रहे
और धार्मिक क्रांति का यह विशाल आकार पूरे देश भर में तो हैं। ही अपितु विदेशों मे भी दिखाई पड़ता हैं। प्रबल राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ बजरंग दल देश विरोधी , सनातन धर्म विरोधी , व हिन्दू मानबिंदुओ का मखौल उडाने वालो के विरुद्ध प्रमुखता से विरोध व्यक्त करता रहा है । और अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिये संकल्पबद्ध हैं। और राममंदिर निर्माण पर संगठन का आवाहन हो तो लाखों की संख्या मे बजरंग दल कार्यकर्ता हर क्षण मंदिर निर्माण व हिन्दू समाज सेवा को तैयार रहता हैं। यही उनकी विशेषता हैं।
इसी कारण आज हिन्दू समाज बजरंग दल को देश का बल मानकर सम्बोधित भी करता हैं।मंहत कृष्णागिरि ने कहा विगत कई वर्षों मे शुद्ध धर्माचरण तेजी के साथ बढा है और हिन्दू धार्मिक मान्यताओं , देवताओं पर आस्था और प्रगाढ़ हुई हैं। जो देश के विकास हेतु भी शुभसंकेत इसलिए है क्योंकि सनातन ही ऐसा धर्म है जहा हर जाति , साम्प्रदाय के साथ सर्वधर्म स्वभाव के पवित्र शब्दों का उच्चारण व अनुसरण होता हैं।और बजरंग दल का यह धार्मिक कार्य की देश पर बलिदान होने वाले वीर सैनिकों को समर्पित है।
संतो व पदाधिकारियों के सम्बोधन के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों व संत समाज के द्वारा विभाग संयोजक विकास वर्मा को धर्म ध्वज देकर रैली को चलाया गया दुपहिया वाहन रैली मे ध्वज वाहिनी बनाकर अनुशासित व्यवस्थित तरीके हजारों युवाओं , महिलाओं बच्चों ने भाग लिया जिसमे पूरे मार्ग मे हिन्दू समाज व व्यापारी वर्ग के बंधुओं द्वारा स्वागत किया जिसमे कही मीठे पानी के शर्बत , कही आईसक्रीम तो कही बिस्कुट के पैकेट बांटकर व पुष्प वर्षा कर पच्चीस स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया रैली का मार्ग कालेज से प्रारम्भ होकर सहारनपुर चौक , प्रिंस चौक गांधी रोड , दर्शन लाल चौक , पल्टन बाजार , हनुमान चौक , कावली रोड होते हुये हिन्दू नेशनल पर ही समाप्त हुई । जहां सभी कार्यकर्ताओं के लिये भोजन का प्रबंध रहा कार्यक्रम मे मुख्य पदाधिकारियों मे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविदेव आनन्द , प्रदेश संह संयोजक बजरंग दल अनुज वालिया, बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा , महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भम्भ , मंत्री राजेन्द्र राजपूत , विहिप उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता नरेन्द्र चौहान , समय शर्मा , महानगर संयोजक संजीव बालियान , सेवा प्रमुख हरीश कोहली, मोंटी कोहली ,संह संयोजक कमल बिजल्वाण , गौरक्षा प्रमुख मनीष वर्मा , कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा , महानगर संह मंत्री गौरव कुमार सत्संग प्रमुख प्रभात वर्मा ,बलोउपासना प्रमुख आशीष बलूनी ,संह बलोउपासना प्रमुख अमन स्वेडिया , अनुज वर्मा , रंजीत चौहान , राशिराम वर्मा , शंशाक , , अरुण , उमेश चानना , मोहन प्रजापति , विधार्थी प्रमुख प्रिस त्यागी , नरेन्द्र गौंड , संदीप वाधवा , विजय गुप्ता व अन्य दायित्ववान पदाधिकारी उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment