बरेली में पहली बार डेविल्स शो

बरेली – लग्जरी लाईफ स्टाईल शो-2019 का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उमेश गौतम मेयर बरेली ने दिप प्रज्वलन कर के किया। कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री रचना सुयालमिस इंडिया एशिया दिल्ली2018 आस्था ठाकुरमिस्टर दून विनर और मिस्टर नार्थ इंडिया द्वितीय रनरअप यूपी विशाल राठौरमिस कुमाऊं2018 अंकिता पोरियाल व मिस डेविल्स क्वीन 2019 राखी रवीना मौजूद रही।

 रिदमलवर्ज़ की निदेशक अंबीका एन्थोनी ने बताया कि रिदमलवर्ज़ की ओर से बरेली वासियों के लिए पहली बार डेविल्स शो का आयोजन किया जा रहा है। कुछ लम्हें आरजे जिशान के साथइस इंवेट में बरेली वासियों के मनोरंजन के लिए सिंगींग व डांस प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया हैसाथ ही बच्चों के लिए फन व खेलकूद और खाने के स्टॉल लगाये गये है।ऑन लाईन स्टोर मर्विन इण्टरनेशनल के एमडी धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि इस इवेंट में फैशन शो मर्विन इण्टरनेशनल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से भारतीय पारंपरिक परिधान को लोगों तक पहुंचाना हमारा मुख्य उददेश्य होता है। 

समय-समय पर हम अपने उत्पाद को लोगों की पसंद के हिसाब से डिजाईन करते हैं।रिदमलवर्ज़ की ओर से अंकित गोस्वामी मुख्य रूप से सारी व्यवस्था को बनाये रखने मे सहयोग किया। स्पौर्न्स में मर्विन इण्टरनेशनलप्रयाग मिल्कइको टेकलेवल अपटेस्टी-टेस्टीस्पर्शएलआईसी आदी ने सहयोग किया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार