दीक्षांत समारोह में विभिन्न पदक एवं अवार्ड से सम्मानित हुए चयनित विद्यार्थी

पंतनगर –पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 32वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य; तथा कुलपति, डा. तेज प्रताप, द्वारा 1417 विद्यार्थियों को उपाधि व दीक्षा प्रदान की गयी।
इस अवसर पर अरूणा कुन्याल को सर्वोत्तम स्नातक होने के नाते कुलाधिपति के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 14 विद्यार्थियों को कुलपति के स्वर्ण पदक प्रदान किये गये, जिनमें पारूल गुप्ता, करमजीत कौर, अंजली सैतिया, नवप्रीत कौर ढिल्लों, नीलम ठागुरथी, पंखुरी भाटिया, धीरज अधिकारी, संगीता अग्रवाल, सुरीला गुगलानी, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, निखिल मेहरा, अमन वर्मा, अंजु जोशी, एवं अरूणा कुनियाल सम्मिलित थीं। कुल 11 विद्यार्थियों को कुलपति के रजत पदक दिये गये, जिनमें अदिति, सुव्रत परगैन, हर्षिका अरोरा,  मेघा खंडूरी, इप्सिता पांडे, पंखुरी जैन, आफरीन अनामुल हक, साक्षी बिष्ट, सांगी पटेरिया, निमिशा कर्नाटक एवं सौरभ तिवारी सम्मिलित थे।
इनके अतिरिक्त 11 विद्यार्थियों को कुलपति का कांस्य पदक प्रदान किया गया, जिनमें कृतिका गोपाल, आयुशी जोशी, श्रेया पंवार, सुश्मिता शाह, हिमांशु पंत, शिवम भूसरी, राजन जैन, अंजली सक्सेना, प्रगति बंसल, पुनीत संतवानी एवं सुश्मिता नौटियाल सम्मिलित थे।  इन पदकों के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए रूपांजली बौराई को  पूरन आनन्द अदलखा स्वर्ण पदक अवार्ड, करमजीत कौर को सरस्वती पांडा स्वर्ण पदक अवार्ड, सुव्रत परगैन को नागम्मा शान्ताबाई अवार्ड, पारूल गुप्ता को डा. राम शिरोमणी तिवारी अवार्ड, शौकत अहमद राठेर को डा. बी.बी. सिंह अवार्ड तथा दो विद्यार्थियों, पारूल गुप्ता एवं आदिति, को चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के लिए सर्वोत्तम छात्र पुरस्कार स्नाकोत्तर विद्यार्थियों में प्रज्ञा गोस्वामी एवं पीएच.डी. विद्यार्थियों में संदीप मण्डल को प्रदान किया गया।  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार