यू के मूल के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

देहरादून– भारतीय विदेश सेवा के तीन प्रशिक्षु अधिकारियों ने राजभवन में राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की। तीनों अधिकारी मूल रूप से उत्तराखण्ड के निवासी हैं। प्रशिक्षु अधिकारियों के विदेश सेवा में चयन पर उन्हें बधाई देते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भारतीय विदेश सेवा की अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों के क्षेत्र में बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि विदेश सेवा के अधिकारी भारत की वैश्विक छवि के ध्वजवाहक होते हैं। 
 उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को भी भारतीय दूतावासों के साथ समन्वय कर पर्यटन, योग, आयुर्वेद, जड़ी-बूटी और अध्यात्म के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय मंच का उपयोग करना चाहिए। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड मूल के अधिकारियों की उपस्थिति से विदेशों में राज्य को लाभ मिलेगा। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने वाले अधिकारियों में दिशा ओबराॅय, नवोदित वर्मा, संजना आर्य शामिल थे। राज्य सम्पत्ति अधिकारी वंशीधर तिवारी प्रशिक्षु अधिकारियों के भ्रमण के नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार