भोजपुरी गाने के माध्यम से वोट मांगे मनोज तिवारी ने

देहरादून– अपने निर्धारित समय से देर से आए मनोज तिवारी ने आते ही मंच से कुछ देर भाषण देने के बाद भोजपुरी  गानों के माध्यम से मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा के लिए वोट देने की अपील की अपने अलग अलग  गानों से जनसमूह को रिझाने में कामयाब रहे  सांसद व भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी । स्थानीय निकाय चुनाव के संदर्भ में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में बलबीर रोड पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने कहाकि मेरा उत्तराखंड से आत्मीयता का लगाव है और विधान सभा चुनाव के दौरान भी मैं यहाँ आया था । यह देव भूमि है।स्थानीय निकाय चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं और यदि प्रदेश व निगम में भाजपा सरकारें
होंगी तो तालमेल से विकास कार्य तेज़ी से होंगे।जिस तरह विधानसभा में भाजपा विजयी हुई थी वैसे ही निकाय चुनाव में भी जितेगी। दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने छठ के मौके पर  जनसभा में  उपस्थित महिलाओं को छठ के गीत भी सुनाए और अपने गाना गाने के माध्यम से वोट भी मांगे  मनोज तिवारी के गानों पर झूमे भाजपा के कार्यकर्ता। राफ़ेल मामले पर फ़्रान्स की कम्पनी डीसॉल्ट के सीईओ ने राहुल गांधी को उत्तर दिया है वह राहुल के चेहरे पर करारा थप्पड़ है ।
राहुल गांधी का आदर्श हिटलर का वह जनरल है जो कहता था कि एक झूठ की बार बार बोलो तो लोग उसे सच समझने लगते हैं ।मैं छठ पर अपने उस बयान पर क़ायम हूँ जिसमें मैंने कहा था कि सोनिया व राहुल को गंगा जी की उपासना करनी चाहिए जिससे सदबुद्धि आती है ।आप पार्टी गुंडों की पार्टी बन गई है । दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज पर मेरे साथ जो व्यवहार किया गया वह इसी बात का परिचायक है ।हरीश रावत को उत्तराखंड की जनता अवसर दे चुकी है और वे उसमें असफल रहे हैं ।उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत व  अजय भट्ट के नेतृत्व में सरकार व संगठन अच्छा काम कर रहे हैं।प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिला, प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन, प्रदेश कार्यालय सचिव पुष्कर सिंह काला ,प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख अजेंद्र अजय, जितेंद्र रावत मोनी आदि

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया