राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर चौतरफा दबाव

नई टिहरी – राम मंदिर निर्माण को लेकर अभी कुछ दिन पहले अयोध्या में वाराणसी में और नागपुर में जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार को साधु संतों और  मोहन भागवत ने राम मंदिर पर अध्यादेश लाने का दबाव बना रही है वहीं अब उत्तराखंड में भी विश्वहिंदू परिषद द्वारा चम्बा में आयोजित शंखनाद रैली में सन्तों ने केंद्र सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने का आव्हान किया।
बुद्धवार को चम्बा के वीसी गब्बर सिंह चौक पर आयोजित शंखनाद रैली का उद्दघाटन संत अद्वेतानन्द सरस्वती एवं गौरांग रघु ने दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले राक्षसी प्रवृति के है।राम मंदिर हिंदूओ की आस्था से जुड़ा है।उच्चतम न्यायालय  ने राम मंदिर निर्माण की सुनवाई को महत्व नहीं दिया गया इसलिए सन्तों का धर्मादेश यही है कि सरकार को संसद में कानून बना कर राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रस्थत करना चाहिए।

इस मौके पर विहिप के केंद्रीय मंत्री हरि शंकर एवं मठ मंदिर के क्षेत्रीय अधिकारी आचार्य कमल ने कहा कि जहां  आतंकवादियों की सुनवाई के लिए आधी रात्री को उच्चतम न्यायालय खुल जाता है। लेकिन हिंदुओ की आस्था  से जुड़ा राम मंदिर की सुनवाई के लिए न्यायालय के पास समय नहीं है।जिस से हिन्दुओ की भावनाओं को ठेस पहुँची है। इस लिए केंद्र सरकार सन्तों के धर्मादेश का पालन कर राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द से जल्द शीतकालीन सत्र में कानून बनाये। इस मौके पर विहीप जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल, आरएसएस के विभाग प्रचारक नरेंद्र ,कार्यक्रम सयोजक तिलकराम चमोली, दुर्गावाहिनी की जिलासयोजीका आचार्य अंजली, इंद्रपाल परमार, ऋषभ , ज्योति, रघुवीर रावत, रामकृष्ण डबराल,पवन पारस, दिनेश भण्डारी, चन्दन सिंह राणा, दीवान सिंह कुंवर, शोभनी धनोला, दिवाकर पैन्यूली, सुख देव सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार