दून में ईगास की धूम,खूब खेला लोगों ने भैलो

देहरादून–पर्वतीय सांस्कृतिक समिति इंद्रानगर द्वारा  विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी उत्तराखंड के पारंपरिक उत्सव ईगास पर "बगवाल सांस्कृतिक संध्या" (भैलो नाइट्स) का आयोजन किया गयाI कार्यक्रम की शुरुवात में इंदिरा नगर से सीमद्वार तक मसाल जुलूस निकाला गया।साथ मे इस अवसर पर उत्तराखंडी परम्परा से जुड़े अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमे लगभग विलुप्त हो चुकी भैलो क्रीड़ा प्रमुख रही। इसके अतिरिक्त  महिलाओं ने पारंपरिक पहाड़ी वस्त्र पहन कर चोंफेला व कई अन्य पहाड़ी नृत्य भी किये।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी मदन दूकलान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति को जानने का मौका मिलता है।समिती के अध्यक्ष समीर मुंडेपी ने कहा कि उत्तराखंड की विरासत व सांस्कृतिक धरोहर को संजोने, संवारने व पुनर्जीवित करने में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगी।इस अवसर पे  संस्था में महासचिव आशीष निराला ,मंच का संचालन कर्ता गिरीश सनवाल एवं भारती पाण्डेय के अलावा सुरेंद्र रावत, सोनल वर्मा,रामेंद्र कोटनाला,कुलानंद घनसाला, हेमंत जुयाल,नीलम डौंडियाल, सुलोचना भट्ट, कमल देवराडी,नवेंद्र बिष्ट, शकुंतला मुंडेपी,आशीष निराला,विक्रम, सुनील, अनिल बिष्ट,योगेश राणा,सूरज रावत,अनिल जुयाल
सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार