चरस के साथ शातिर गिरफ्तार
देहरादून – पुलिस के द्वारा शक्तिनहर पावर हाउस ढकरानी इंटैक के पास संन्दिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि तभी एक छोटा हाथी का चालक छोटे हाथी को उत्तावले पन्न मे चलाते हुए चैंकिंग स्थल पर पहुंचा जिसे पुलिस पार्टी द्वारा चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया तो चालक द्वारा वाहन को वापस ढकरानी की ओर भगाने का प्रयास किया जिससे पुलिस को शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा उसे घेर कर पकड लिया पकडे जाने पर छोटा हाथी के कागजात तलब किये तो चालक गुलबहार पुत्र वलीमौहम्मद निवासी कुरेशी मौहल्ला जनपद देहरादून, उम्र 43 वर्ष मौके पर कोई कागजात नही दिखा पाया तथा चालक द्वारा जेब से एक पन्नी मे रखी चरस
को दिखा कर कहने लगा कि सर इसी चरस की वजह से मै हडबडा गया था! अभियुक्त के कब्जे से मौके पर 83 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई तथा वाहन छोटा हाथी को मोटर वाहन अधि0 मे सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया।अभियुक्त के विरुद्द कोतवाली विकासनगर पर N.D.P.S.Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जाएगा।पूछताछ मे प्रकाश मे आया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं जो अवैध चरस की बिक्री करता है तथा आज भी सहारनपुर आदि स्थानों से चरस लाकर विकासनगर मे मजूरो आदि को बेचने की फिराक मे था। रात्रि मे चोरी आदि की घटनाओ को अंजाम देने की फिराक मे था। प्रकाश मे आया कि अभियुक्त सरहदी राज्य के सहारनपुर जनपद से काफी मात्रा मे थोक दामो पर चरस खरीद कर लाता है तथा विकासमगर मे फुटकर दामो पर बेच कर मोटा मुनाखा कमाने की योजना थी।
को दिखा कर कहने लगा कि सर इसी चरस की वजह से मै हडबडा गया था! अभियुक्त के कब्जे से मौके पर 83 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई तथा वाहन छोटा हाथी को मोटर वाहन अधि0 मे सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया।अभियुक्त के विरुद्द कोतवाली विकासनगर पर N.D.P.S.Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जाएगा।पूछताछ मे प्रकाश मे आया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं जो अवैध चरस की बिक्री करता है तथा आज भी सहारनपुर आदि स्थानों से चरस लाकर विकासनगर मे मजूरो आदि को बेचने की फिराक मे था। रात्रि मे चोरी आदि की घटनाओ को अंजाम देने की फिराक मे था। प्रकाश मे आया कि अभियुक्त सरहदी राज्य के सहारनपुर जनपद से काफी मात्रा मे थोक दामो पर चरस खरीद कर लाता है तथा विकासमगर मे फुटकर दामो पर बेच कर मोटा मुनाखा कमाने की योजना थी।
Comments
Post a Comment