टीबी को प्रदेश नहीं देश से समाप्त किया जाए

 देहरादून–भारत सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन हेतू चलाये जा रहे संशोधित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में पहली एसटीएफ टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ0 वी0सी0 काला ने शिरकत की, कार्यक्रम के उद्वघाटन सत्र में उत्तराखण्ड राज्य टास्क फोर्स की नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ0 सुरेखा किशोर द्वारा विभिन्न मेडिकल कालेजों में चलाई जा रही गतिविधियों तथा भावी रणनीतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उनके द्वारा प्रदेश में टीबी उन्मूलन हेतू मेडिकल कालेजों में सक्रिय सहभागिता को और सुनिश्चित करने के लिए जोर दिया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 वी0सी0 काला के बताया कि यह हर्ष का विषय है इस समय आगामी 17-18 दिसम्बर को एम्स ऋषिकेश में जोनल टास्क फोर्स के उत्तरी भाग का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें उत्तर भारत के समस्त मेडिकल कालेज व अन्य संस्थान से लगभग 200 लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हमें इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से जुड़ना होगा।
 सम्मेलन के दौरान वर्तमान में टीबी उन्मूलन हेतू आ रही चुनौतियां तथा उनके निस्तारण हेतू विस्तृत चर्चा की जायेगी, ताकि टीबी को प्रदेश नहीं देश से समाप्त किया जाए। कार्यक्रम के दौरान दून मेडिकल कालेज से डॉ0 भोलानाथ, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिध डॉ0 सर्बवाल, डॉ0 रूचि दुआ, डॉ0 योगेश, डॉ0 पुनित, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ0 श्री एस पाण्डे, प्रशांत चौधरी, अनिल सती आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार