वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी

देहरादून–राज्य में वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम एवं इनसे सम्बन्धित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अभियुक्त सुनील पुत्र किशन सिंह उर्फ मैला निवासी ग्राम बाड़ाडांडा (जवाड़ी खत्ता) पो0-बांडा थाना-धुमाकोट, जिला पौड़ी गढ़वाल (उम्र 21 वर्ष) को रानीखेत रोड़, थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत से गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि वन
विभाग द्वारा 07-जनवरी 18 को अभियुक्त हरीष चन्द्र आर्या निवासी ग्राम- बाड़ा डांडा, पोस्ट-बाड़ा, पौढ़ी गढ़वाल को एक गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस सम्बन्ध में वन विभाग द्वारा वाद संख्याः 100/2018 धारा 2/9/39/40/44/50/51/52 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया था। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बरामद गुलदार की खाल को सुनील पुत्र किषन सिंह निवासी उपरोक्त व उसके साथियों से लाया था। जिसे फलस्वरूप सुनील पुत्र किशन उपरोक्त की गिरफ्तारी सुनिष्चित किये जाने हेतु वन विभाग द्वारा न्यायालय सी0जी0एम0 रामनगर से एन0बी0डब्ल्यू जारी किया गया था। एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सुनील पुत्र किशन उपरोक्त के अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार