प्रोफेसर नौटियाल को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान

देहरादून – दून विश्वविद्यालय के कुलपति डा. चंद्रशेखर नौटियाल को उत्तराखंड महापरिषद की ओर से जैविक विज्ञान एवं जैविक प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। पर्वतपुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्तराखंड महापरिषद ने लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव – 2018 का आयोजन किया।
इसी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डा. नौटियाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार के साथ दिए गए प्रशस्ति पत्र में डा. नौटियाल के शोधकार्यों के उत्कृष्ट सामाजिक और आर्थिक प्रभाव होने की बात कही गई है। डा. नौटियाल ने कई महत्वपूर्ण शोध किए है, जिनका व्यापक व्यवसायिक और सामाजिक प्रभाव रहा है। डा. सी.एस. नौटियाल दून विवि के कुलपति का पद ग्रहण करने से पूर्व, राष्ट्रीय वनस्पति शोध संस्थान, लखनऊ के निदेशक रहे हैं। प्रोफेसर नौटियाल कई प्रतिष्ठित अकादमियों के सदस्य भी रहे हैं, जिनमें इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी, नई दिल्ली, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, इलाहाबाद, नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, नई दिल्ली शामिल है। कार्यक्रम में उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, महासचिव हरिश चंद्र पंत सहित अन्य शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार