भगवान मदमहेश्वर की डोली शीतकालीन गद्दी स्थल उखीमठ पहुंची

उखीमठ– द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर जी की डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए आज 25 नवंबर को शीतकालीन गद्दी स्थल औंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान हो गयी है। उल्लेखनीय है कि श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 नवंबर 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हुए थे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया 22 नवंबर को ही भगवान मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली रात्रि विश्राम हेतु गौंडार पहुंची थी। 23 नवंबर रांसी पहुंची कल 24 नवंबर गिरिया प्रवास किया जबकि 25 नवंबर को दोपहर बाद 2.25 बजे 
समारोहपूर्ण उपस्थिति में शीतकालीन गद्दी स्थल  औंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची इस अवंसर पर  शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्यरूप से फूलों से सजाया गया था श्री केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग,विधायक मनोज रावत एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति निवर्तमान सदस्य शिवसिंह रावत, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, लेखाकार आर.सी. तिवारी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, आचार्य हर्ष जमलोकी,आचार्य विजय मैठाणी, भगवती सेमवाल, पारेश्वर त्रिवेदी,विक्रम रावत,संजय तिवारी, सभासद  प्रदीप धर्म्वाण,विधान कर्मकार  सहित वेदपाठी,पुजारी गण व बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन श्री मदमहेश्वर भगवान की डोली की आगवानी हेतु मंगोलचौंरी पहुंचे। मंगोल चौरी सहित बाह्मणखोला मार्ग पर भब्य स्वागत हुआ।इसी के साथ उखीमठ में वृहतरुप में मदमहेश्वर मेला आयोजित हो गया।
मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि डोलीयात्रा के साथ मंदिर समिति निवर्तमान सदस्य शिवसिंह रावत प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवाण,देवरा प्रभारी अनूप पुष्पवाण,पुजारी शिवशंकर, मृत्युंजय हीरेमठ,फतेसिंह पंवार,देवानंद गैरोला, मदन सिंह,मुकेश परमार आदि चल रहे हैं। शीतकालीन गद्दी स्थल औंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट,समिति पूर्व कार्याधिकारी अनिल शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी बचन सिंह रावत प्रभारी धर्मधिकारी औंकार शुक्ला,
पुजारी बागेश लिंग,टी.गंगाधर लिंग, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी,यशोधर मैठाणी,आशाराम नौटियाल,नवीन मैठाणी,अरविंद मैठाणी, वासुदेव सेमवाल,वीरेश्वर भट्ट, माहेश्वर शैव,प्रकाश पुरोहित, ललित त्रिवेदी,विक्रम रावत,विशेश्वर शैव,पुष्कर रावत,बिदेश शैव,प्रमोद केशिव, रणजीत कुंवर,पुष्कर बर्त्वाल सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान मद्महेश्वर की डोली यात्रा का  स्वागत किया।तहसील प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले का कल  राजकीय इंटर कालेज मैदान उखीमठ में केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग  द्वाराअन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में औपचारिक उदघाटन हुआ, आज मेले में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। विधायक केदारनाथ मनोज रावत एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, लक्ष्मण सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मेलाध्यक्ष आनंद सिंह रावत ने सबका आभार जताया।श्री मदमहेश्वर जी की डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल औंकारेश्वर मंदिर   पहुंचने  पर वृहत रुप से मेला आयोजित हो रहा है,जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। वहीं गद्दी स्थल औंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में शीतकालीन पूजायें चल रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार