गांजे की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने दो को पकड़ा
ऋषिकेश–निकाय चुनाव के मद्देनजर,मद्य-निषेध क्षेत्र में अपराधियों एवं नशा तस्कर के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत लाखों रुपए के अवैध 70 किलो गांजा(भांग पत्ती) के साथ दो शातिर तस्कर अभियुक्त मय लग्जरी गाड़ी टाटा सफारी न० UK07-AB-5661 मे गिरफ्तार,कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र मे चैकिंग स्थान- परशुराम चौक,आईडीपीएल सिटी गेट,श्यामपुर रेलवे फाटकफाटक, जंगलात बैरियर पर चिन्हित कर लगातार चेकिंग चल रही हैं,इसी दौरान पुलिस द्वारा 6 पेटी अंग्रेजी शराब परशुराम चौक के पास वाहन BEAT तथा 25 पेटी अंग्रेजी शराब मारका अरुणाचल प्रदेश को जंगलात बैरियर के पास इंडिगो वाहन में पकड़ी थी।पुलिस टीम द्वारा वर्तमान
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराधियों एवं आने जाने वाले संन्दिग्ध वाहनों , व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा श्यामपुर फाटक पर लग्जरी गाड़ी टाटा सफारी वाहन संख्या UK07-AB-5661 को चेकिंग के लिए रोका तो चालक चालक ने अचानक पुलिस टीम को देख कर गाड़ी वापस मुड़ने की कोशिश की जिस पर उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को रोक लिया वाहन को चेक करने पर उसके अंदर व गाड़ी की सीट एवं डिग्गी में रखे कुल चार प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए जिन को खोल कर देखा तो उनके अंदर अवैध 70 किलो गांजा (भांग पत्ती) जिसकी अनुमानित कीमत-तीन लाख पचास हजार रुपये हैं बरामद हुई।जिस पर अभि0 को अवैध गांजा रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।चालक कौशल यादव पुत्र सुधीर कुमार यादव निवासी लाजपत नगर थाना कटघर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष के साथ धर्मेंद्र सिंह पुत्र खिलेंद्र सिंह निवासी अडोला माफी कोतवाली संभल जिला संभल उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष को लग्जरी वाहन टाटा सफारी सहित पकड़ा हैं।
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराधियों एवं आने जाने वाले संन्दिग्ध वाहनों , व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा श्यामपुर फाटक पर लग्जरी गाड़ी टाटा सफारी वाहन संख्या UK07-AB-5661 को चेकिंग के लिए रोका तो चालक चालक ने अचानक पुलिस टीम को देख कर गाड़ी वापस मुड़ने की कोशिश की जिस पर उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को रोक लिया वाहन को चेक करने पर उसके अंदर व गाड़ी की सीट एवं डिग्गी में रखे कुल चार प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए जिन को खोल कर देखा तो उनके अंदर अवैध 70 किलो गांजा (भांग पत्ती) जिसकी अनुमानित कीमत-तीन लाख पचास हजार रुपये हैं बरामद हुई।जिस पर अभि0 को अवैध गांजा रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।चालक कौशल यादव पुत्र सुधीर कुमार यादव निवासी लाजपत नगर थाना कटघर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष के साथ धर्मेंद्र सिंह पुत्र खिलेंद्र सिंह निवासी अडोला माफी कोतवाली संभल जिला संभल उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष को लग्जरी वाहन टाटा सफारी सहित पकड़ा हैं।
Comments
Post a Comment