उत्तराखंड से मांगा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने समर्थन

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून पर राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी  रामनाथ कोविंद का उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत किया।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री आवास न्यू कैन्ट रोड स्थित जनता मिलन हाॅल में मंत्रिमण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रपति प्रत्याशी  रामनाथ कोविंद को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री रावत ने  कोविंद को अंगवस्त्र, गंगा जल, तथा पुस्तक भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर
राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के लिए यू पी के बाद उत्तराखंड आए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार  रामनाथ कोविंद ने विधायकों से मिलकर अपने लिए समर्थन जुटाया , भाजपा के लगभग सभी विधायक बैठक में मौजूद रहे जबकि पाँचों संसद में केवल माला राज्यलक्ष्मी शाह मौजूद रही निशंक विदेश जाने के कारण इस बैठक में शामिल नहीं हुए वहीं भुवन चंद खंडूरी ,भगत सिंह कोशियारी दिल्ली होने की वजह से इस बैठक से नहीं थे राज्य मंत्री अजय टम्टा की बैठक में मौजूद
निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार व राम सिंह खेड़ा भी इस बैठक में शामिल हुए वहीं प्रीतम पवार ने कहा कि बीजेपी ने मुझसे कल संपर्क कर कहा कि आप राष्ट्रपति के चुनाव में हमारा साथ देंगे जबकि कांग्रेस ने मुझसे कोई भी संपर्क नहीं किया इसलिए में इस बैठक में शामिल होने के लिए आ गया और अपना समर्थन देता हूँ

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार