पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मैंगो पार्टी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मैंगो पार्टी में विभिन्न राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों सहित कई बुद्धिजीवियों पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेसक आज वे सरकार में नहीं हैं परन्तु उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में जो पहड़ की सस्कृति को लेकर पहल की थी व राज्य की खेती किसानी फोक्स में बनी रहे इसी लिए सरकार में रहते हुऐ मैंने ये पहड़ी उत्पादों को आगे बढने के लिए ही ये परिकल्पना की थी जिसमें आम, आड़ू, लीची, भुट्टा, गरम दूध के साथ गुड़, खुमानी, चीलू, पहाड़ी खीरा की दावत हो इसी को हमनें आम पार्टी का नाम दिया। इसके लिए वे आगे भी काम करते रहेंगे।  उन्होंने कहा कि हमारा कोदा, झंगोरा, मडुवा हमारे मौसमी फल जैसे माल्टा, नासपाती, सेब सरकार की नजर से ओझल ना हो जायें। इसलिए उन्होंने काफल व आम पार्टी रखी थी ।और उसी कड़ी को अब आगे बढ़ाया है। अब मुझे खुशी है कि रायसीना हिल स्थित राष्ट्रपति भवन में भी झंगोरे की खीर पहुंची है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के जितने सरोकार हैं उन सब पर मुख्यमंत्री के रूप उन्होंने कुछ न कुछ पहल की थी  यदि भाजपा सरकार ने उन पहलों को लागू करने में कुछ भी ढील दी तो वे सरकार को भी जगाते रहेंगे। उन्होंने उनके दावत में पंहुचे विभिन्न राजनैतिक दलों, बुद्धिजीवी, ट्रेड यूनियन, उद्योग व समाजसेवियों के द्वारा भागीदारी करने पर आभार प्रकट किया इसमें दो राय नहीं है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जहां त्रिवेन्द्र सरकार के काम-काज को आंकलन करने के लिए 1 वर्ष दिये जाने की बात कही।
आज जितने रंग के फल रखे गए उतने ही अलग-अलग बिरादरी के लोग मिले ट्रेड यूनियन, मुस्लिम, सिख समुदाय, उद्योग जगत के लोगों ने भागीदारी रही। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल,केदारनाथ विधायक मनोज रावत, सी पीआई से समर भंडारी, सीटू से वीरेंद्र भंडारी, सुरेंद्र सिंह सजवाण, पूर्व विधायक राजकुमार, पदमश्री अवदेश कौशल, पूर्व विधायक एंव प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरिता आर्य, टी पी एस रावत, जोत सिंह गुनसोला, दिनेश अग्रवाल ,पूर्व मुख्यमंत्री के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार,  जागर गायक प्रीतम भरतवाण ,धाद संस्था से हस्यमंनि मिश्रा, सरदार गुरचरण सिंह, इतिहासकार देवकी नंदन पांडे, कमलेश रमन, नजमा खान, इलियाज अंसारी, मधु सेमवाल, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दीना नाथ सलूजा, एन आर गुप्ता, नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, प्रवीण त्यागी, एस के धस्माना, प्रमोद कुमार सिंह, जगदीश धीमान, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर एस एन सचान, आभा बर्तवाल, कामरेड भण्डारी, डॉक्टर बृज मोहन शर्मा, जय शर्मा, सुधीर कपूर, सरदार एन एस बिंद्रा, जसबीर सिंह, धीरेन्द्र प्रताप, पार्षद मीना बिष्ट, किरण शाह, परमजीत सिंह संधू, नवीन जोशी, हरजीत सिंह मिंटू आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार