गठन के 35 साल बाद पहुंचे वन मंत्री इको टास्क फोर्स मुख्यालय

 इको टास्क फोर्स मुख्यालय में 35 साल बाद पहुंचे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इको टास्क फोर्स के कार्यो की जानकरी ली उन्होंने मुख्यालय परिसर में अंजीर के पौधे का रोपण भी किया और मुख्यालय का भ्रमण किया। अपने प्रस्तुतीकरण में इको टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच आर एस राणा ने बताया स्व इन्दिरा गाँधी ने 1982 में इको टास्क फोर्स बनाई थी जिस में भूतपूर्व सैनिकों को ही फोर्स में नियुक्ति दी जाती हैं।जिनकी आयु 35 से 55 वर्ष तक हो।  इन 35 वर्ष की अवधि में इको टास्क फोर्स ने लगभग एक करोड़ पचपन लाख पौधों का रोपण किया है। सुदूर पहाड़ी अंचलों में इको टास्क फोर्स ने माणा, मलारी,मसूरी क्षेत्रों को हरा भरा किया हैं। मसूरी की ये हरयाली आज आपको देखने को मिल रही हैं  यह सब इको टास्क फोर्स की मेहनत है।
इको टास्क फोर्स के कमांडिंगऑफिसर कर्नल एच आर एस राणा ने सरकार से अपेक्षा कि है आगामी पौधारोपण में व्यवसायिक प्रजाति के पौधे अखरोट चिलगोजा को क्लस्टर के आधार पर रोपित किया जाए ताकि इसका व्यवसायिक लाभ ग्रामीणों को मिले तथा विपणन में आसानी हो सके और सीमंत क्षेत्रों से पलयन रोका जा सके। उन्होंने बिलो प्रजाति के वृक्षों के अधिकाधिक रोपण की कार्य योजना बनाने की अपेक्षा की उन्होंने बताया कि इस प्रजाति के वृक्ष की लकड़ी का उपयोग कुर्सी गुड़िया पेपर रस्सी क्रिकेट के बैट निर्माण में किया जाता है ।
इको टास्क फोर्स मुख्यालय में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इको टास्क फोर्स के जवानों के साथ वन विभाग के प्रशिक्षकों को संबोधित भी किया डॉक्टर रावत ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्होंने इको टास्क फोर्स के साथ काम करने का अवसर मिला है सुदूर पहाड़ियां गोपेश्वर माणा, मालरी तथा मसूरी स्थलों में इको टास्क फोर्स द्वारा वृक्षारोपण किए जाने की प्रशंसा की रावत ने कहा कि फोर्स ने कई क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने में सक्रिय योगदान दिया है रावत ने कहा कि सरकार द्वारा 88 किलोमीटर लंबा कण्डी मार्ग लालढांग-कोटद्वार- कालागढ़ रामनगर को ग्रीन रोड के रुप में विकसित करने की परियोजना है। इस सड़क के बनने से कोटद्वार रामनगर की दूरी तय करने में लगभग 3 घंटे का समय कम हो जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार