मृतक किसान रामअवतार के घर पहुंचे नेता
विगत दिनों खटीमा तहसील के ग्राम कंचनपुरी के किसान रामअवतार पुत्र राम प्रसाद द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। सूदखोरो द्वारा कृषको को धनराशि दी जाती है उसके ब्याज के तौर पर कृषको की जमीन गिरवी रखी जाती है, इस पर सख्त कार्यवाही कर सूदखोरो के चंगुल से कृषको को उनकी जमीन वापस दिलाई जायेगी।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर उनके परिवार को सांत्वना व हर सम्भव मदद का भरोसा देने विधायक खटीमा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल मृतक के गांव कंचनपुरी पहुंचे। प्रतिनिधि मण्डल मे विधायक खटीमा के साथ-साथ रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल, नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा आदि लोग उपस्थित थे।
धामी ने कहा इस दुःख की घडी मे हम लोग आपके परिवार के साथ है। विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से इस सम्बन्ध मे वार्ता कर पीड़ित परिवार को हरसम्भव मदद एवं घटना की जांच कराने की मांग की गई थी।स्व रामअवतार की धर्मपत्नी की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से दूरभाष पर वार्ता कराई गई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने मृतक परिवार को पांच लाख रूपये एवं विधायक पुष्कर सिंह धामी ने एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। धामी ने कहा मृतक की विधवा को शीघ्र विधवा पेंशन स्वीकृत कराई जायेगी एवं तीनो विधायको ने मृतक की पुत्रियाें के विवाह एवं पुत्र के शिक्षा सम्बन्धी हर सहायता देने की भी बात कही।
Comments
Post a Comment