जुलाई के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रपति का देहरादून दौरा
जुलाई के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रपति के देहरादून आगमन को लेकर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने सचिवालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। सुरक्षा एवं प्रोटोकाॅल को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए। जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट पर एवं जी.टी.सी. पर स्वागत और विदाई की तैयारी को पूर्ण रखने का निर्देश दिया गया। गार्ड आॅफ आॅनर की व्यवस्था भी की जाएगी।
आकस्मिकता को देखते हुए 24 घंटे डाॅक्टर, एम्बुलेंस, दवा, उपकरण की व्यवस्था की जाएगी।सचिव प्रोटोकाॅल निमंत्रण पत्र की व्यवस्था देखेंगे। समुचित व्यवस्था के लिए लाइजिंग अफसर तैनात किये जायेंगे। सम्बन्धित आवागमन से सम्बन्धित सड़कों को चुस्त-दुरस्त किया जायेगा। आशियाना में हाईटेक आॅफिस बनाया जाएगा। जहां टेलिफोन, वाई-फाई, ब्रांडबैन्ड, प्रिन्टर, स्कैनर की व्यवस्था की जायेगी। वाटर प्रूफ टैन्ट एवं साफ-सफाई पर विशेष बल देने को कहा गया।बैठक में ए.डी.जी. राम सिंह मीणा, अपर सचिव दीपम सेठ, अपर सचिव राजेश कुमार, डीएम एस.ए.मुरगेशन, एसएसपी निवेदिता कुकरेती मौजूद थे।
Comments
Post a Comment