नगर विकास मंत्री ने हरिद्वार में 2021 के कुंभ का रोडमैप किया तैयार

राजीव गांधी काम्पलेक्स सभागार में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने नगर विकास सम्बन्धीय मुद्दों पर बैठक ली। बैठक में उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 2021 कुंभ के दृष्टिगत रोडमैप तैयार कर ले। और15 दिनों के भीतर इसका विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करे व कुंभ कार्य में अस्थाई की जगह स्थाई प्रवृति के कार्य पर विशेष बल दिया जाएेंऔर भीड़  प्रबन्धन के लिए 2021 तक लक्सर-बिजनौर रिंग रोड को भी तैयार कर लिया जाय।नगर विकास मंत्री ने हरिद्वार में 2021 तक आई एस बी टी के लिए स्थान चिन्हीकरण क्षमता और लागत का प्रस्ताव भी मांगा है इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग, पेयजल, सिंचाई, विद्युत के सचिव को पत्र लिखने को भी कहा गया इस पत्र में 2021 तक आवश्यक कार्य की जानकारी मांगी जाएगी। इस सभी प्रस्ताव के प्राप्त होने के बाद पुनः 2021 कुंभ पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी।हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र में 100 करोड़ रूपये तक के कार्य पर्यटन विभाग, सौन्दर्यीकरण एवं पार्किंग क्षेत्र में करेगा। 2021 कुंभ के लिए वर्तमान एवं पूर्व में बने मेलाधिकारी की समिति गठन करने के भी निर्देश दिया।यह समिति होने वाले कार्यो का सुझाव देगी साथ ही देहरादून नगर के सौन्दर्यीकरण हेतु अतिक्रमण अभियान की समीक्षा कर मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी एक जुटता से होकर कार्य करें यह सभी का शहर है सभी को इसका लाभ मिलेगा और जो भी दुबारा अतिक्रमण करें उसके विरूद्ध सख्ती से पेश आए। पुनः अतिक्रमण करने वालों का चालान करे और मुकदमा दर्ज करे उन्होने कहा शहर में आवश्यकतानुसार विद्युत पोल को हटा लिया जाए और विद्युत तार को अन्डरग्राउण्ड कर दिया जाए।इस अवसर पर सचिव पीडब्लूडी अमित नेगी, सचिव परिवहन डी सैंथिल पांडियन, जिलाधिकारी एस ए मुरूगेशन, अपर सचिव विनोद सुमन, उपाध्यक्ष एमडीडीए विनय शंकर, नगर आयुक्त रवनीत चीमा, शहरी विकास निदेशक नवनीत पाण्डेय मुख्य अभियन्ता पी डब्लू डी राजेन्द्र गोयल, मुख्य महाप्रबन्धक जल संस्थान एस के गुप्ताआदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार