बस आइटीबीपी गेट के पास खाई में गिरी चालक घायल

 मसूरी –स्थानीय लोगों से सूचना मिली की बस संख्या यूके 14 PA 9099 बस आइटीबीपी गेट मसूरी देहरादून रोड के पास खाई में गिर गई है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक  ,वरिष्ठ उप निरीक्षक , चौकी प्रभारी लाइब्रेरी व अन्य कर्मचारी आपदा उपकरण के साथ आइटीबीपी गेट के पास पहुंचे तथा जानकारी की गई तो


बस में दो व्यक्ति चालक अहमद अली पुत्र हबीब अली निवासी जमनपुर सेलाकुई उम्र 65 वर्ष व उसका पुत्र आसिफ अली s/o अहमद अली उम्र 27 वर्ष बैठे थे। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि बस का प्रेशर लीक हो गया था।

जिस पर बस में बैठी सवारियों को लाइब्रेरी चौक के नीचे एमडीडीए पार्किंग के पास उतार दिया था। 108 को सूचित किया गया परंतु 108 समय से ना पहुंचने के कारण कोतवाली मसूरी के सरकारी वाहन से घायल अहमद अली को उप जिला चिकित्सालय मसूरी इलाज को लाया गया चिकित्सकों द्वारा चालक का प्राथमिक इलाज कर  उपचार के लिए  हायर सेंटर रेफर कर दिया। 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार