दिल्ली की गर्मी से परेशान पांच युवक गंगा में गोते लगाते हुए डूबें

 ऋषिकेश – उत्तर भारत में जून के महीने में गर्मी का प्रकोप काफी तेज हो गया है जहां पारा चढ़ रहा है वही इंसान का पारा चढ़ रहा है। दिल्ली में तो गर्मी से लोग परेशान है और इसीलिए दिल्ली वाले वीकेंड में उत्तराखंड का रुक कर लेते हैं। ऐसे ही दिल्ली से आए पांच वक्त ऋषिकेश में गंगा जी के तट पर गोते लगा रहे थे। वहीं एस डी आर एफ के सर्च ऑपरेशन के दौरान त्रिवेणी घाट के पास एस डी आर एफ टीम ने चार युवकों को नदी में डूबता हुआ देख तो तुरन्त ही चारों युवकों को रेस्क्यू कर डूबने से बचाया। 


युवकों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी नही मिल रहा जो सम्भवतः डूब गया है, जिसकी तलाश एस डी आर एफ के विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा की जा रही है।एस डी आर एफ की टीम ने शिवा उम्र 20 पुत्र  मोहनलाल नागलोई, विशाल उम्र 21 पुत्र सुनील कुमार नागलोई ,प्रतीक उम्र 20 पुत्र प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट,शिवम उम्र 20 पुत्र प्रेमचंद नागलोई का रेस्क्यू किया। डूबे हुए युवक अभिषेक उम्र 20 वर्ष पिता का नाम किशन चंद निवासी दिल्ली को एस डी आर एफ के डीप डाइवर सुमित नेगी ने 15 से 20 फीट गहराई में जाकर बरामद किया गया । टीम ने युवक को सी.पी.आर भी दिया गया, फिलहाल अभी युवक अचेत अवस्था में है जिसे अस्पताल भेजा गया है।




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार