सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले आठ लोगों को किया गिरफ्तार और 32 लोगों का चालान
देहरादून – सार्वजनिक स्थल में हुड़दंग/शांति व्यवस्था भंग करने वाले,सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर थाने की पुलिस ने कल रायपुर क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड, चुना भट्टा थाना रायपुर बाजार स्थित शराब के ठेके के आसपास सार्वजनिक खुले स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को तीन टीमो का गठन कर रवाना की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा रिंग रोड, चुना भट्टा व रायपुर बाजार में सार्वजनिक खुले स्थानो , दुकानों में शराब पीने व शराब पीकर उपद्रव करने वाले व्यक्तियो की विरुद्ध अभियान चलाकर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान शराब पीकर उपद्रव करने वाले 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। तथा सार्वजनिक स्थानो में शराब पीने वाले 32 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 8500/- रुपये जुर्माना वसूला गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों में वीरेंद्र सिंह निवासी गुरुद्वारा रोड करणपुर,राजेश कुमार निवासी गुरुद्वारा रोड करण पर थाना डालनवाला,नंदकिशोर निवासी चुना भट्टा रायपुर रोड अधोइवाला,राजू साहनी निवासी चुना भट्टा थाना रायपुर,राहुल कुमार निवासी चुना भट्टा रायपुर रोड,मोहित कुमार निवासी 88/1 डीएल रोड डालनवाला,रजत कटारिया निवासी 58/1 नालापानी रोड थाना रायपुर,सौरभ सिंह निवासी लोअर नेहरू ग्राम।
Comments
Post a Comment