रात में बंद घर से छः लाख के गहने व साढ़े चार लाख रुपए सहित तीन चोर गिरफ्तार एक फरार
ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में 5 जून 23 को पीड़ित आकाश जैन पुत्र मुकेश कुमार जैन निवासी श्यामपुर ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर दी गई कि 4 जून की रात 10:00 बजे के करीब में अपनी धर्म पत्नी के साथ देहरादून गया हुआ था। जहां से रात करीब 01:00 बजे घर वापस आने पर देखा की घर के गेट का ताला टूटा हुआ था व अंदर कमरे की अलमारी का लॉक टूटा हुआ था
लॉकर में नकदी एवं गहने रखे गए थे जो की गायब थे। इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
चोरी की इस घटना एवम सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता के देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने वर्दी एवं सादा वस्त्रों में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश देकर। पुलिस टीम ने घर के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का चैक किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।आज 10 जून को मुखबिर की सूचना पर जगजीतपुर हरिद्वार से तीन अभियुक्तों सोनू पुत्र अजब सिंह, राहुल पुत्र किशन सिंह , जॉनी पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर थाना खानपुर को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिल और चोरी किए गए आभूषण में 01-से 02 गले के हार (पीली धातु) 01 जोड़ी कंगन (पीली धातु)01 जोड़ी कान के टॉप्स (पीली धातु)और ₹450000 नकद, 01 मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर प्लेट,01 मोटरसाइकिल बजाज सिटी 100 बिना नंबर प्लेट बरामद की गई।पूछ्तछ करने पर सभी अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम तीनों एवं हमारा चौथा दोस्त अभिषेक पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना खानपुर हरिद्वार अपनी दो बिना नंबर की मोटरसाइकिल से ऋषिकेश में घूमने आए थे रात को जब वापस जा रहे थे तो श्यामपुर में आते समय हमने गली में घुसकर बंद मकान का ताला तोड़कर उसमें से गहने एवं पांच लाख रुपए चोरी कर लिए थे उसके बाद हम अपने गांव वापस चले गए हम लोग नशे के आदी हैं और हम लोगों पर काफी कर्जा हो रखा है जिस कारण लालच में आकर हमने यह चोरी की है चोरी में मिले पैसों में से 50000 हमने खाने पीने में घूमने में खर्च कर दिए हैं तथा बाकी रुपए आपस में बराबर बराबर बांट दिए थे अभिषेक अपने घर से कहीं चला गया था तो आज हम तीनों यह गहने बेचने के लिए हरिद्वार में कहीं जा रहे थे। फरार अभिषेक पुत्र ओमपाल को पुलिस तलाश कर रही है।
Comments
Post a Comment