बुजुर्ग के साथ हुई लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

 विकासनगर – शेरदीन पुत्र स्व0 मजीद निवासी जाटोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी थी कि मैं 23 मई 23 को पैसे निकालने के लिए हर्बटपुर कोर्ट रोड पीएनबी बैंक से पैसे निकाल कर बाहर पैदल हर्बटपुर की तरफ जा रहा तो दो मोटर साईकिल सवार लोगों ने मेरा पैसों का बैग छीनकर भाग गए। 


 कोतवाली विकासनगर में लिखित शिकायत के आधार पर धारा 356 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत कर जांच उ0नि0 पंकज कुमार चौकी प्रभारी हर्बटपुर के सुपुर्द की गयी थी।एसओजी टीम तथा उ0नि0 अर्जुन सिह गुसाई व उ0नि0 पंकज कुमार ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीरों को सक्रिय कर उक्त लूट / स्नैचिंग की घटना के संबंध में अवगत कराकर रवाना किया गया।गठित टीमों 

07 जून 23 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित कुमार 34 वर्ष पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना शिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 को लूट के एक लाख पांच हजार रुपये के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया था तथा अविनाश उर्फ मोहित पुत्र राजेन्द्र उर्फ रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना शिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 36 वर्ष को  14 जून 23 को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया  21 मई 23 को मैं व मेरा दोस्त अमित कुमार पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना शिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष उसकी मोटरसाईकिल से 21मई 23 को हरिद्वार पहुँचे हम दोनों ने हरिद्वार की धर्मशाला में कमरा लिया तथा 22 की रात को दूसरे धर्माशाला मे रुके तथा सुबह मोटरसाईकिल से देहरादून होते हुए पांवटा साबिह के लिए निकले और हम मो0सा0 को लेकर दोनों हरबर्टपुर पहुचे तो मैनें कहा यही बैंक मे देख लेते है कुछ ना कुछ  मिल जायेगा और मैं और मेरा दोस्त अमित हरबर्टपुर में कोर्ट रोड के पास पीएनबी बैंक में आये। मैं बैंक के बाहर मो0सा0 में बैठ गया तथा अमित बैंक में अन्दर चला गया था तो कुछ देर बाद अमित जल्दी में बैंक से बाहर निकला व मुझे इशारा कर बताया कि इस बुजुर्ग आदमी ने बैंक से पैसे निकाले हैं व इसके पैसे इसके पास थैले में है  बैंक से करीब 100 मीटर की दूरी पर उस बुजुर्ग व्यक्ति से पैसों से भरा बैग छीनकर भाग गये बैग मे रखे रुपये अमित द्वारा निकाल लिए और बैग मे रखे पासबुक चौक बुक पेन कार्ड आदि को बैग से निकालते हुए कुल्हाल से पहले रोड के किनारे अलग अलग कर फेंक दिये थे। उसके बाद हरिद्वार धर्मशाला से हमने अपने कपडों का बैग लिया और उसी समय नजीबाबाद धामपुर होते हुए मुरादाबाद आये मुरादाबाद में हमने पैसे आपस में बांट लिये जिसमे अमित ने खुद 03 लाख रुपये व 02 लाख रुपये मुझे दिये। पैसों को लेकर मैं अपने घर चला गया व अमित अपने घर चला गया  शेष रुपये मेरे द्वारा घर के सामान कपड़े, दवाई व अन्य कार्य में खर्च कर दिये। मेरे द्वारा इससे पूर्व दिल्ली, भिवानी हरियाणा में भी लूट की घटना की है। 




Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया