फॉर्चूनर ने स्कूटी को मारी टक्कर दो सैन्य अधिकारी घायल
देहरादून – गुरुवार की रात को आईएमए गेट के न 06 के सामने मुख्य सडक पर दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर मै थानाध्यक्ष फोर्स के घटनास्थल पर रवाना हुआ , घटनास्थल पर पंहुचने पर पता चला की प्रेमनगर से देहरादून की ओर टोयोटा फॉर्चूनर तेज गति से जा रही थी। स्कूटी जिसपर दो व्यक्ति सवार थे वो बल्लुपुर से आईएमए गेट के अन्दर जा रहे थे,
अचानक फॉर्चूनर गाडी ने स्कूटी को गेट न06 आईएमए के सामने मुख्य सडक पर टक्कर लगने के कारण स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति सुबेदार मेजर दयाराम जोशी उम्र 55 वर्ष और नायब सुबेदार अनूप सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी बैण्ड कम्पनी आईएमए देहरादून को चोटें आने के कारण थाना प्रेमनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आईएमए आर्मी अस्पताल में उपचार को भेजा गया। फॉर्चूनर गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दोनों वाहनों को आर्मी क्रेन की सहायता से थाना प्रेमनगर पर खडा किया गया। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।
Comments
Post a Comment