अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर वाहन चोर दस चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार
देहरादून – पीड़िता कु0 रीना पुत्री कश्मीरी लाल निवासी बिधोली ने थाना प्रेमनगर में तहरीर दी की उसकी स्कूटी सं0 UK07AL2927 के चोरी होने पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 125/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात तथा वादी रोहन दास पुत्र चन्द्र दास निवासी कोलूपानी थाना प्रेमनगर देहरादून की तहरीर वाहन सं0 UK06S 6432 के चोरी होने पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 126/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत्त किया गया था।
थाना क्षेत्र में हुई लगातार वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही तथा घटना के शीघ्र खुलासे के लिए एस एस पी ने थाना प्रेमनगर में अज्ञात चोरों की तलाश तथा घटनाओं के खुलासे अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।गठित टीमों ने घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थलों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया जिसमें चोरी हुए वाहनों को संदिग्धों द्वारा ले जाते हुए देखा गया जिस पर गठित टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के घटना से पूर्व रैकी करने आने व घटना के पश्चात वाहनों को ले जाने वाले मार्गों पर लगे करीब 350 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा संदिग्धों की तलाश मुखबिर लगायें गये। गठित टीमों के अथक प्रयासों के सन्दर्भ में 11-12 जून की देर रात में मुखविर की सूचना पर पुलिस टीम ने वाहन सं0 UK07AL2927 व वाहन सं0 UK06S 6432 में दो व्यक्ति संदीप कटारिया 31 वर्ष पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र कटारिया निवासी शंकरपुर जागरण कॉलेज के पास सेलाकुईं मूल पता - 49/11 संजय कालोनी डालनवाला।नावेद 19 वर्ष पुत्र लियाकत निवासी रामपुर चोई थाना सेलाकुईं को रांघडवाला तिराहा से दर्रु चौक प्रेमनगर की ओर आते हुए पकडा। वाहनों को पूर्व में थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों की निशानदेही पर 07 अन्य दोपहिया को बरामद किया गया, जिसमें से 01 वाहन सं0 UK 08Y 3718 के सन्दर्भ में थाना प्रेमनगर पर पूर्व में मु0अ0सं0 293/21 धारा 379 भादवि तथा 01 वाहन सं0 UK 15A 5033 के सन्दर्भ में थाना पटेलनगर पर पूर्व में मु0अ0सं0 296/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत्त था । अभियुक्त के कब्जे से 01 बाईक पल्सर उत्तर प्रदेश के पंजीकरण की तथा एक बिना नम्बर प्लेट के वाहन के अतिरिक्त 03 अन्य वाहन भी बरामद की गई स्कूटी एवियेटर सं0UK 07AL 2927 संबंधित मु0अ0सं0 125/23 धारा 379 भादवि थाना प्रेमनगर,मोटरसाईकिल होण्डा यूनिकॉर्न सं0 UK 06S 6432 संबंधित मु0अ0सं0 126/23 धारा 380 भादवि थाना प्रेमनगर,स्कूटी प्लेजर सं0 UK 08Y 3718 संबंधित मु0अ0सं0 293/21 धारा 379 भादवि थाना प्रेमनगर,स्कूटी एक्टिवा सं0 UK 15A 5033 संबंधित मु0अ0सं0 296/23 धारा 379 भादवि थाना पटेलनगर,मोटरसाईकिल पल्सर 220 सं0 UK07 AB 0932 अन्तर्गत धारा 41/102 द0प्र0सं0,मोटरसाईकिल पल्सर 150 सं0 UK07 BH 1620 अन्तर्गत धारा 41/102 द0प्र0सं0,मोटरसाईकिल पल्सर 150 सं0 UP23 J 3556 अन्तर्गत धारा 41/102 द0प्र0सं0, मोटरसाईकिल पल्सर 180 सं0 UK07 AD 3896 अन्तर्गत धारा 41/102 0प्र0सं0, मोटरसाईकिल पल्सर बिना नम्बर प्लेट अन्तर्गत धारा 41/102 द0प्र0सं0,मोटरसाईकिल एवेन्जर सं0 UK 07 Z 5807 घटना में प्रयुक्त हुए।
Comments
Post a Comment