उत्तराखंड के विकास पर दृष्टिदोष कहने वाले जनहित की डिबेट को कहे रहे दृष्टिदोष:कलेर

देहरादून –आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के डिबेट के चैलेंज को स्वीकार करने के बाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए। एक तरफ उनके वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक सरकार के कामों को गिनाने के लिए तैयार हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष सिसोदिया के इस बयान को हास्यास्पद बताते हुए दृष्टि दोष की बात कर रहे हैं।


आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक बयान जारी करते हुए कहा,सरकार को अब डिबेट स्वीकारने के बाद डर लग रहा है तभी तो वो अब इस तरह की बयानबाजी पर उतर आए हैं । उन्होंने कहा,अगर जनहित के पांच काम त्रिवेंद्र रावत ने किए है तो उनके अध्यक्ष को खुली बहस में ऐतराज क्यूं है । इसका सीधा सीधा मतलब उनके पास गिनाने के लिए कुछ नहीं है।अगर उन्होंने उत्तराखंड की जनता के हित मे पिछले चार सालों में कोई पांच काम किए होते तो इनके अध्यक्ष को मनीष सिसोदिया के चैलेंज को स्वीकार करने पर इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी। इसके अलावा उन्होंने कहा,मनीष सिसोदिया खुद चाहते है उत्तराखंड के  विकास के मुद्दों पर  राजनीति हो,यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, रोजगार पर जनता  के सामने खुली चुनौती और डिबेट होने से जनता भी उनके कामों को जाने तो सही।आप अध्यक्ष कलेर ने कहा,बीजेपी ने पिछले चार सालों में उत्तराखंड की जनता के जनहित में कोई ऐसा काम किया ही नहीं जिसको वो गिना सके इसलिए उनके अध्यक्ष इस तरह अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए हैं । इसके अलावा उन्होंने बंशीधर भगत को नसीहत देते हुए कहा,आप हमारी राजनैतिक ज़मीन की तलाश की मत सोचे,आप काम की राजनीति करती विकास की राजनीति करती । दिल्ली मॉडल के बाद आप अब देवभूमि मॉडल उत्तराखंड में लाएगी जिसे यहां की जनता जरूर अपना प्यार और समर्थन देगी। वैसे ही इतने कम समय में आप पार्टी को यहां बहुत ज्यादा प्यार और समर्थन मिल रहा है ।आप अध्यक्ष कलेर ने कहा,बीजेपी अध्यक्ष और इनके नेता बार बार कोराना पर ,दिल्ली सरकार के उपर सवाल उठा रहे ,जबकि कोरॉना में सबसे बेहतर इलाज,सुविधा पूरे देश में किसी सरकार ने किया तो वो दिल्ली सरकार ने किया है जिसे पूरा देश बेहतर जानता है इसलिए बीजेपी कोविद के दौरान किए दिल्ली सरकार के कामों पर सवाल उठा कर खुद अपनी किरकिरी करवा रही है और झूट बोल कर खुद  दिल्ली की जनता और पूरे देश की जनता के सामने अपना मज़ाक बनवा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार