तीन स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया

 देहरादून –  विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर व वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से 

बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने को निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।इ़सी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा वर्तमान में प्रचलित ऑपरेशन सत्य के दृष्टिगत अलग-अलग टीमें गठित कर अपराधों की रोकथाम हेतु टीमों को  ब्रीफ किया गया जिस क्रम में आज शुक्रवार  को  उ0नि0 पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आसन नदी को जाने वाले रास्ता कुंजा ग्रांट से अभियुक्त मेहरबान उर्फ पुन्ना पुत्र जमशेद निवासी कूंजा ग्रांट थाना विकासनगर देहरादून को 9 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए गए 3050 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त  के विरूद्ध कोतवाली विकासनगर में मुकदमा अपराध संख्या 490/20 धारा 8/21/27A एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया।

 इसी क्रम में उ0नि0 कुन्दन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व गठित टीम द्वारा बस स्टैंड डाकपत्थर जीवनगढ मार्ग से कौसर पुत्र सलीम निवासी जीवनगढ़ अवैध 5.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से स्मैक बेचकर कमाये गये 5200 रुपये व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी हुआ बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/21/27A NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त पूर्व में भी NDPS act के अपराध में जेल जा चुका है। पुलिस सहारनपुर रोड़ पीर की मजार के पास पहुँची व वहां पर चैकिंग करने लगी। तभी सहारनपुर की ओर से एक वाहन सं0 UK16A-0026 पिकअप आती दिखाई दी जो पुलिस को देखकर वापस मुडने लगी। जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। वाहन में बैठा चालक का संदिग्ध होने पर पुलिस  द्वारा द्वारा नाम पता पूछा व उसकी जामा तलाशी ली तो उसने अपना नाम हारून पुत्र इस्लाम उम्र 22 वर्ष निवासी सरायगली भट्टारोड़ विकासनगर बताया जिसकी तलाशी ली तो उससे 07.82 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद माल की कीमत 32,000/- रू0 (बतीस हजार रू0) लगभग हैं। जिनके विरूध थाना सहसपुर पर 8/21/60 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार