हौंडा सिटी से पच्चीस पेटी अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू/8pm बरामद
ऋषिकेश – दून को नशा मुक्त कराने व अवैध शराब,चरस गांजा, स्मैक आदि तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं।व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है।
जिसमें शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग। अभियान जारी है।चौकी श्यामपुर गेट तिराहा ऋषिकेश के पास चेकिंग अभियान के दौरान लग्जरी वाहन हौंडा सिटी नं०- UK07-DS- 0475 को चैकिंग के लिए रोका तो चालक व उसका साथी पुलिस को देखकर बैरियर में टक्कर मारकर उपरोक्त वाहन लक्कड़ घाट रोड की तरफ भगा ले गया तथा कच्ची रोड में ले जाकर गाड़ी लॉक कर अंदर झाड़ियों की तरफ भाग गया। वाहन को खोल कर चेक किया तो उसमे अंग्रेजी शराब की 25 पेटी जिसमें 20 पेटी इंपीरियल ब्लू व 05 पेटी 8pm अवैध शराब बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख, पचास हजार रुपये हैंं।
Comments
Post a Comment